May 14, 2024 : 7:13 AM
Breaking News
मनोरंजन

दोनों हाथों से एक साथ लिख लेते थे सुशांत, दुनिया में 1% से कम लोगों के पास होता है ये हुनर, बहन ने वीडियो शेयर करते हुए कहा, रेयर जीनियस

एक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने अपने भाई को याद करते हुए एक और वीडियो शेयर किया है। इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर करते हुए श्वेता ने सुशांत को रेयर जीनियस करार दिया।

वीडियो में सुशांत दोनों हाथ से एक साथ ‘Nothing is impossible’ लिखते देखे जा सकते हैं। उनके पास यह अनोखी प्रतिभा थी। श्वेता ने इसके कैप्शन में लिखा, रेयर जीनियस… एम्बीडेक्सटेरिटी-मिरर राइटिंग, दुनिया की 1% से कम आबादी ऐसा करने में कामयाब हो पाती है। #MyBrotherTheBest #JusticeForSushantSinghRajput #GlobalPrayersForSSR

पहले भी शेयर कर चुकीं भाई की यादें

इससे पहले श्वेता ने एक और वीडियो शेयर किया था जिसमें सुशांत रांची के दृष्टिहीन बच्चों के स्कूल में बेहद खुश नजर आ रहे थे। श्वेता ने वीडियो के कैप्शन में लिखा था, ये था मेरा भाई। !!#MyBrotherTheBest

श्वेता अक्सर अपने भाई से जुड़ी यादें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने एक फोटो कोलाज भी शेयर किया था जिसके कैप्शन में लिखा था, 2014 में मैं और भाई, रानी दी और जीजू की शादी की 20वीं सालगिरह पर हम दोनों तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त की धुन पर डांस करते हुए। इस कैप्शन के साथ श्वेता ने मिस यू भाई और माय ब्रदर इज बेस्ट जैसे हैशटैग यूज किए। इस फोटो में श्वेता-सुशांत डांस करने के अलावा अपनी बाकी बहनों रानी, प्रियंका और मीतू के साथ नजर आ रहे हैं।

बिजनेसवुमेन हैं श्वेता

10 नवंबर 1987 को श्वेता का जन्म बिहार के मलडीहा गांव में हुआ था। उनके पिता का नाम कृष्णकांत सिंह और मां का नाम उषा सिंह है। पिता सरकारी कर्मचारी तो मां एक हाउसवाइफ थीं जिनका अब देहांत हो चुका है। सुशांत श्वेता के इकलौते भाई थे। वहीं उनकी तीन बहनें हैं जिनके नाम रानी, प्रियंका और मीतू हैं।

श्वेता ने अपनी प्रारंभिक स्कूलिंग सेंट करेन हाई स्कूल, पटना से की। मौजूदा समय में श्वेता खुद एक बिजनेसवुमेन बन चुकी हैं। उन्होंने बच्चों के लिए लिवरमोर, कैलिफोर्निया में एक नर्सरी स्कूल भी खोला है जिसका नाम ‘दमारा किड्स’ है।

0

Related posts

गुलाबो-सिताबो के किस्से बता रहे बिग बी- झुककर चलने से कमर टूट गई, प्रोस्थेटिक करने सुबह 3.30 बजे उठता था

News Blast

अलविदा ट्रैजेडी किंग:शूटिंग के दौरान खाली समय में क्रिकेट खेलते थे, अक्सर सोशल मीडिया पर पुरानी यादें शेयर करते थे, देखिए दिलीप कुमार की कुछ अनदेखी तस्वीरें

News Blast

रवि किशन का जन्मदिन:जब रामलीला में महिला का रोल करने पर रवि किशन को पड़ी थी पिता से बहुत मार, मां के कहने पर घर से भागे और बन गए स्टार

News Blast

टिप्पणी दें