May 16, 2024 : 6:57 PM
Breaking News
अन्तर्राष्ट्रीय

चीन ने पाकिस्तान नेवी के लिए एडवांस वॉरशिप लॉन्च किया, कीमत का खुलासा नहीं; 2021 तक ऐसे 3 जहाज और देगा

बीजिंगकुछ ही क्षण पहले

चीन के मुताबिक, जो वॉरशिप वो पाकिस्तान को देने जा रहा है, उससे पाकिस्तान नेवी की ताकत काफी बढ़ जाएगी। (प्रतीकात्मक)

  • एडवांस वॉरशिप हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइलों और सेंसर से लैस है
  • माना जा रहा है कि एक वॉरिशप की कीमत करीब 35 करोड़ डॉलर है

चीन ने पाकिस्तान के लिए अपना सबसे एडवांस वॉरशिप लॉन्च किया है। इसे चीन की सरकारी कंपनी हुडॉन्ग झोंगुआ शिपयार्ड ने बनाया है। इसका नाम 054ए/पी फ्रिगेट है। इसमें हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइलें और एडवांस सेंसर लगे हैं।

कीमत का खुलासा नहीं
चीन और पाकिस्तान की ओर से अभी इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी कीमत 35 करोड़ डॉलर (करीब 25 अरब भारतीय रुपए) हो सकती है। पाकिस्तान की नेवी ने कहा- इस जहाज के शामिल होने से भविष्य की चुनौतियों का जवाब दिया जा सकेगा।

2021 तक मिल जाएंगे चार जहाज
चीन पाकिस्तान को इसी तरह के तीन और जहाज देगा। सभी जहाज 2021 तक पाकिस्तान को सौंप दिए जाएंगे। चीनी मीडिया के मुताबिक, इससे पाकिस्तान की समुद्री ताकत दोगुनी हो जाएगी। पाकिस्तान के अधिकारियों ने कहा- टाइप-054ए/पी फ्रिगेट वॉरशिप चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी नैवी (पीएलएएन) की बैकबोन (रीढ़ की हड्‌डी) माना जाता है।

चीन के कर्ज के जाल में फंस रहा पाकिस्तान
पाकिस्तान लगातार चीन के कर्ज के जाल में फंसता जा रहा है। चीन पाकिस्तान में चाइना-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर (सीपैक) बना रहा है। इसके तहत पाकिस्तान में सड़कें, बंदरगाह और पॉवर प्लांट बनाए जाने हैं। पिछले छह सालों में चीन ने इसमें 30 अरब डॉलर का इंवेस्ट किया है। अमेरिकी अधिकारियों ने कहा है कि पाकिस्तान धीरे-धीरे चीन के कर्ज के जाल में फंसता रहा है।

चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने पिछले हफ्ते पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी से मुलाकात की थी। इस दौरान सीपैक के तहत 6.8 अरब डॉलर के एक रेलवे प्रोग्राम को शुरू करने पर सहमति बनी थी। इसके तहत 1900 किलोमीटर की रेलवे लाइन बनाई जानी है। इस प्रोग्राम को मेन लाइन 1 (एमएल1) नाम दिया गया है।

ये खबरें भी पढ़ सकते हैं…
1. पाक का कबूलनामा:पाकिस्तान ने पहली बार माना- दाऊद इब्राहिम के पास 14 पासपोर्ट और कराची में 3 घर; दुनिया में बदनामी से बचने के लिए 88 आतंकियों पर प्रतिबंध लगाए

2. पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार:जबरन धर्म परिवर्तन कर हिंदू लड़की का निकाह करवाया, परिवार वाले एफआईआर कराने पहुंचे तो पुलिस ने भगा दिया

3. चीन की मनमानी पर मौन हैं ओली:चीन ने 7 सीमावर्ती जिलों में नेपाल की जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा है; धीरे-धीरे देश के भीतर भी पांव पसार रहा

0

Related posts

दिल्ली में ठंड से ठिठुरे लोग, जानें आज कैसा रहेगा मौसम का हाल

News Blast

कोरोना से 50 गुना अधिक मारक महामारी फैली तो क्या होगा; संक्रमण कहीं कम तो कहीं ज्यादा क्यों, ऐसे कई सवालों के जवाब जरूरी: रेटक्लिफ

News Blast

आसिम बाजवा का इमरान के स्पेशल एडवाइजर पद से इस्तीफा, सीपैक चेयरमैन बने रहेंगे; बाजवा पर लाखों डॉलर की प्रॉपर्टी रखने का आरोप

News Blast

टिप्पणी दें