May 12, 2024 : 4:37 AM
Breaking News
राष्ट्रीय

निर्माण मजदूरों पंजीकरण का अभियान चलाएगी सरकार

नई दिल्ली13 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • गोपाल राय बोले- सभी विधानसभा क्षेत्रों में लगाए जाएंगे शिविर

आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने दिल्ली भवन एवं अन्य निर्माण श्रमिक बोर्ड के तहत पंजीकरण कराने से वंचित रह गए निर्माण मजदूरों का पंजीकरण कराने के लिए 15 दिवसीय अभियान चलाने का फैसला लिया है। निर्माण मजदूर 24 अगस्त से 11 सितंबर तक चलने वाले इस निर्माण मजदूर पंजीकरण अभियान, के दौरान अपना पंजीकरण करा सकते हैं। साथ ही, घर बैठे भी www.edistrict.delhigovt.nic.in पर जाकर ऑनलाइन अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।

इसके लिए सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में शिविर लगाए जाएंगे। अभियान को गति देने के लिए सभी 70 विधायकों, संबंधित यूनियनों, एजेंसियों को भी विस्तृत जानकारी दे दी गई है ताकि वे अपने क्षेत्र के निर्माण मजदूरों को संबंधित शिविर में ले जाकर उनका पंजीकरण करा सकें। 18 से 60 वर्ष तक की आयु वाले मजदूर ही पंजीकरण करा सकेंगे। इस दौरान उनके पास 90 दिन काम करने का प्रमाण पत्र, फोटो, स्थानीय आईडी प्रमाण, बैंक खाता संख्या और आधार कार्ड होना जरूरी है।

0

Related posts

बातचीत के दिखावे के बीच चीन ने एलएसी पर 20 हजार सैनिक भेजे, भारत ने भी जवाबी तैयारी की, अक्टूबर के पहले हालात सुधरना मुश्किल

News Blast

केंद्र सरकार ने बीएसएनएल से कहा- 4जी अपग्रेड सिस्टम के लिए चीनी कंपनियों के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल ना करें

News Blast

24 घंटे में सामने आये सबसे ज्यादा 5537 नए मरीज, 1 लाख 80 हजार के पार हुई संक्रमितों की संख्या; मुंबई में धारा 144 लागू की गई

News Blast

टिप्पणी दें