May 17, 2024 : 1:12 PM
Breaking News
MP UP ,CG

यात्री बाेले – ब्रेक लगते ही बस औंधी हुई, संभलकर देखा तो किसी का हाथ कटा था, किसी का पैर.. सामान दूर तक खेत में बिखरा पड़ा था

उज्जैन2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हादसे के बाद खेत में दूर तक बिखरा था सामान।

  • उत्तर प्रदेश के इटावा से गुजरात जा रही यात्री बस उज्जैन के समीप कायथा में पलटी
  • हादसा रात सवा 3 बजे के करीब हुआ, घायलों को उज्जैन अस्पताल में भर्ती करवाया गया

उत्तर प्रदेश के इटावा से गुजरात जा रही एक यात्री बस उज्जैन के पास कायथा में पलट गई। हादसे में दो यात्रियों की मौत हो गई, जबकि करीब 30 यात्री जख्मी हो गए। इनमें से 5 से ज्यादा लोगों को गंभीर चोट आई हैं। हादसे के बाद बस में घायल यात्री दर्द से चीख रहे थे। किसी का हाथ कट चुका था तो किसी का सिर और पैर लहूलुहान था। बस के कांच टूट कर यहां-वहां बिखरे थे। कुछ यात्रियों के शरीर में घुस गए थे। यात्रियों का सामान बस में बिखरने के साथ खेत में दूर तक पड़ा था।

बस को सीधा करते समय भी सामान खिड़की से गिरता रहा।

बस को सीधा करते समय भी सामान खिड़की से गिरता रहा।

महिला संतोषी ने बताया कि बस में 100 से कम लोग सवार थे। यह बस इटावा से अहमदाबाद जा रही थी। 20 से 25 लोग ऐसे थे, जिन्हें गंभीर चोट आई। बाकी कई यात्री भी घायल हुए, लेकिन उन्हें मामूली चोट आई है। संतोषी ने बताया कि हादसे के बाद बस सवार लोग दर्द से चीख रहे थे। मदद की गुहार लगा रहे थे, किसी के पैर में गंभीर घाव था तो किसी के सिर में… किसी का हाथ कट चुका था तो किसी का पैर लहूलुहान था। उन्हाेंने बताया कि मैं उस समय जाग रही थी, मेरा फोन कॉल ऑन था। अचानक मुझे झटका लगा, संभवत: वनवे होने से गाड़ी राॅन्ग साइड से जा रही थी, अचानक ड्राइवर ने ब्रेक लगा दिया और गाड़ी पलट गई। शायद बारिश की वजह से गाड़ी फिसली हो या फिर ड्राइवर को नींद की झपकी आ गई हो… पता नहीं क्या हुआ, लेकिन बस के पलटने के बाद बस चीख-पुकार थी।

बस में सवार यात्री ने हादसे की कहानी बताई।

बस में सवार यात्री ने हादसे की कहानी बताई।

रात 3 से सवा 3 बजे के करीब हुआ हादसा
टीआई प्रदीप सिंह राजपूत ने कहा कि रात 3 से सवा 3 बजे की घटना है। संभवत: ड्राइवर को नींद लग गई, जिसके बाद हादसा हुआ। हादसे में दो की मौत हुई है। इसमें से एक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि एक की अस्पताल में मौत हो गई। पांच से छह लोगों को ज्यादा चोट आई, जबकि 20 से 25 लोगों को मामूली चोट आई। इनमें से ज्यादातर यात्री उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। ये सभी रुटीन यात्री थे।

हादसे के बाद पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया।

हादसे के बाद पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया।

ऐसे हुआ हादसा
पुलिस के अनुसार, बस उत्तर प्रदेश के इटावा से चलकर गुजरात के अहमदाबाद जा रही थी। बस (यूपी 83 बीटी 0141) अपनी क्षमता से ज्यादा यानी 60 से अधिक यात्रियों को लेकर अहमदाबाद जा रही थी। उज्जैन के पास कायथा में देर रात करीब सवा 3 बजे बारिश के चलते ड्राइवर रोड को समझ नहीं पाया और बस पलटी खाकर रोड से फिसल कर खेत में पलट गई। पुलिस के अनुसार, करीब 30 यात्रियों को चोट आई है। घायलों में महिला, पुरुष और बच्चे शामिल हैं। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन लोग गंभीर घायल हैं। पुलिस ने जेसीबी से बस को रोड से हटवाकर रास्ते को खुलवाया। वहीं, घायलों को उज्जैन के जिला अस्पताल पहुंचाया।

पुलिस ने जेसीबी की मदद से बस को सीधा किया।

पुलिस ने जेसीबी की मदद से बस को सीधा किया।

0

Related posts

पुलिस वाले दोस्त ने हड़पे 1.20 लाख रुपए:मोबाइल व्यवसायी से पुलिसकर्मी ने उधार लिए रुपए, लौटाने की बारी आई तो दे रहा झूठे मामले में फंसाने की धमकी, SP तक पहुंची शिकायत

News Blast

Yogi Adityanath: UP CM Yogi Adityanath Visits Lucknow Civil Hospital To Inspect Coronavirus COVID-19 Vaccine Dry Run | मुख्यमंत्री योगी ने सिविल अस्पताल में ड्राई रन का लिया जायजा; बोले- 16 जनवरी को शुरू होगा टीकाकरण

Admin

यूपी का गांव, जहां हर घर में फौजी:बुलंदशहर का सैदपुर…जहां के युवाओं ने प्रथम विश्व युद्ध से लेकर करगिल तक में कुर्बानी दी; 1965 में इंदिरा गांधी खुद शहीद की अस्थियां लेकर आईं थीं

News Blast

टिप्पणी दें