May 18, 2024 : 11:22 PM
Breaking News
लाइफस्टाइल

भारतीय कम्पनी जायडस कैडिला ने कोरोना मरीजों के लिए लॉन्च की दवा ‘रेमडेक’, इसकी 100ml शीशी की कीमत 28,00 रुपए

  • Hindi News
  • Happylife
  • Zydus Cadila Launches Remdac Cheapest Corona Medicine Its Remdesivir Version At Rs 2800 Per Vial

7 दिन पहले

  • कॉपी लिंक
  • जायडस कैडिला के मुताबिक, यह दवा रेमडेसिविर ड्रग का वर्जन है, जो सरकारी और निजी अस्पतालों में मिलेगी
  • देश में जायडस पांचवीं कंपनी है, जिसने एंटीवायरल दवा लॉन्च की, इससे पहले फार्मा कंपनी हेटेरो लैब्स, सिप्ला, मायलन एनवी और जुबिलेंट लाइव साइंसेस ने यह दवा बाजार में उतारी है

फॉर्मास्यूटिकल कंपनी जायडस कैडिला ने गुरुवार को कोरोना मरीजों के इलाज के लिए रेमडेसिविर दवा भारतीय बाजार में उतारी। इसका नाम रेमडेक रखा गया है। रेमडेक की 100 मिलीग्राम की शीशी की कीमत 2,800 रुपए है। जायडस कैडिला ने बताया कि यह दवा सरकारी और निजी अस्पतालों में मिलेगी।

देश में जायडस पांचवीं कंपनी है, जिसने एंटीवायरल दवा लॉन्च की। इससे पहले फार्मा कंपनी हेटेरो लैब्स, सिप्ला, मायलन एनवी और जुबिलेंट लाइव साइंसेस ने यह दवा बाजार में उतारी है।

सबसे सस्ती दवा का दावा

कैडिला हेल्थकेयर के प्रबंध निदेशक डॉ. शरविल पटेल ने कहा, ‘रेमडेक सबसे सस्ती दवा है, क्योंकि हम चाहते हैं कि यह ज्यादा से ज्यादा मरीजों तक पहुंच सके।’ उधर, देश में कोरोना की संख्या बढ़कर 24 लाख 468 हो गई है। ये आंकड़े covid19india के मुताबिक हैं। बुधवार को 67 हजार 66 मरीज बढ़े थे।

वैक्सीन का भी ट्रायल चल रहा

कैडिला हेल्थकेयर के प्रबंध निदेशक डॉ शरविल पटेल के मुताबिक, महामारी के दौर में हमारी कम्पनी दवा, इलाज, टेस्टिंग और बचाव के नए तरीके खोजने के लिए लगातार काम कर रही है। जायडस कैडिला कोविड-19 की वैक्सीन भी तैयार कर रही है। कंपनी का कहना है कि कोविड-19 की वैक्सीन ‘जायकोव-डी’ का क्लीनिकल परीक्षण चल रहा है। यह ट्रायल के दूसरे चरण में है।

फैबीफ्लू का स्ट्रॉन्ग वर्जन पेश करेगी ग्लेनमार्क

ड्रग कम्पनी ग्लेनमार्क कोविड-19 की दवा फैबीफ्लू का स्ट्रॉन्ग वर्जन पेश करेगी। कम्पनी फैबीफ्लू की 400 एमजी डोज वाली टेबलेट लॉन्च करेगी। ग्लेनमार्क के मुताबिक, कम्पनी का लक्ष्य गोलियों की संख्या को घटाकर डोज को पूरा करना है। इससे रोगियों को कम टेबलेट्स में पूरा डोज मिल जाएगा। फैबीफ्लू का इस्तेमाल कोरोना संक्रमण के हल्के और मध्यम लक्षणों वाले मरीजों का इलाज करने में किया जा रहा है। कम्पनी के मुताबिक, एक टेबलेट की कीमत 75 रुपए होगी।

हाल ही में लुपिन फार्मा ने पेश की कोरोना की दवा कोविहाल्ट

दवा कम्पनी लुपिन फार्मा ने हाल ही में कोविड-19 की दवा ‘कोविहाल्ट’ लॉन्च की। ‘कोविहाल्ट’ से कोरोना के हल्के लक्षणों वाले मरीजों का इलाज किया जाएगा। इस दवा में एंटी-वायरल ड्रग फेविपिराविर की ही डोज है। बाजार में इसकी एक गोली 49 रुपए में उपलब्ध होगी।

कम्पनी के मुताबिक, प्रशासन की मदद के लिए कोविहाल्ट को तैयार किया गया है। एक स्ट्रिप में 200 एमजी की 10 गोलियां होंगी। इस दवा में मौजूद एंटी-वायरल ड्रग फेविपिराविर को हल्के और मध्यम लक्षण वाले कोरोना के मरीजों के लिए अनुमति दी गई है।

0

Related posts

बुध के उदय होने से 24 मई तक 5 राशियों को रहना होगा संभलकर

News Blast

बच्चों की नाक और गले में कई हफ्तों तक रह सकता है कोरोनावायरस, ऐसे एसिम्प्टोमैटिक मरीजों से आबादी में संक्रमण फैलने का खतरा

News Blast

व्रत की पूर्णिमा आज और गुरु पूजा कल:व्रत की पूर्णिमा आज और गुरु पूजा कल 24 को प्रीति और सर्वार्थसिद्धि योग में गुरू पूर्णिमा मनाना शुभ

News Blast

टिप्पणी दें