May 6, 2024 : 11:22 PM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

अगर आप भी किसी से छुपाना चाहते हैं WhatsApp पर सीक्रेट चैट, तो अपनाएं ये ट्रिक

नई दिल्ली: अक्सर हमारी फ्रेंडलिस्ट में कुछ ऐसे लोग होते हैं जिनसे हम सीक्रेट चैट करते हैं और हम चाहते हैं कि ये चैट आपके अलावा कोई और न पढ़े. इसी को लेकर हम आपको एक इंट्रेस्टिंग ट्रिक बताएंगे जिसकी मदद से आप अपनी चैट दूसरों से हाइड कर पाएंगे साथ ही साथ जब आपकी मर्जी हो आप इस चैट को दोबारा ला सकते हैं.

इस फीचर की मदद से हाइड करें चैट

हम में से कई लोग ऐसे हैं जिन्हें whatsApp के इस फीचर के बारे में नहीं पता है. whatsApp में Archive Chats फीचर की मदद से आप अपनी सीक्रेट चैट हाइड कर सकते हैं. इसके जरिए आपकी सीक्रेट चैट व्हाटसऐप पर नजर नहीं आएगी. आप सिंगल चैट या फिर ग्रुप चैट दोनों को आर्काइव कर सकते हैं.

ऐसे हाइड करें चैट

सीक्रेट चैट हाइड करने के लिए व्हाट्सऐप खोलें.

अब आपको जो भी चैट छुपानी है उसे लॉन्ग प्रेस करके रखें.

लॉन्ग प्रेस रखने के बाद ऊपर की तरफ आपको Archive का ऑप्शन नजर आएगा.

अब आपको Archive के ऑप्शन को सलेक्ट करना होगा.

आर्काइव सलेक्ट करने पर आपकी चैट हाइड हो जाएगी.

ऐसे वापस ला सकते हैं चैट

चैट वापस लाने के लिए वॉट्सऐप खोलें.

इसके बाद चैट स्क्रीन में स्क्रॉल करते हुए सबसे नीचे जाएं.

नीचे आपको Archived का ऑप्शन दिखेगा, इस पर टैप करें.

Archived पर लॉन्ग प्रेस करके रखें और Unarchive आइकॉन पर टैप करें.

इस तरह आप हाइड की हुई सीक्रेट चैट को वापस ला सकते हैं.

ये भी पढ़ें

नहीं चलाना आता WhatsApp? तो जानें डाउनलोड करने से लेकर ग्रुप वीडियो कॉल तक पूरी प्रक्रिया

बिना मोबाइल नंबर के भी चल सकता है WhatsApp, यहां जानिए कैसे

Related posts

टिकटॉक के बाद इंस्टा रील्स का मार्केट भी खत्म! 15 सेकंड्स के वीडियो बनाने के लिए यूट्यूब लाया अपना शॉर्ट्स

News Blast

रणनीतिक योजना: ई-स्कूटर को अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेश करेगी ओला इलेक्ट्रिक, भविष्य में इलेक्ट्रिक कार भी लाएगी कंपनी

Admin

एपल का एनुअल एजुकेशन ऑफर:भारतीय छात्रों को आईपैड, मैकबुक, आईमैक खरीदने पर फ्री एयरपॉड्स मिलेंगे; मेंबरशिप लेने में भी छूट मिलेगी

News Blast

टिप्पणी दें