May 3, 2024 : 3:31 PM
Breaking News
MP UP ,CG

ईदगाह पर सुबह 7:15 बजे विशेष नमाज, लेकिन 10 साल से छोटे और 60 साल से अधिक उम्र वाले घर में अदा करेंगे

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Vidisha
  • Special Prayers At Idgah At 7:15 Am, But Those Younger Than 10 Years And Above 60 Years Of Age Will Perform At Home

विदिशा2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
Advertisement
Advertisement

लॉकडाउन के चलते मुस्लिम समाज के लोग बकरीद अपने घरों पर ही रहकर त्योहार मनाएंगे। ईद की विशेष नमाज ईदगाह सहित शहर की अन्य मस्जिदों में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ केवल पांच लोग ही शामिल हो सकेंगे। ईदगाह पर सुबह 7:15 बजे विशेष नमाज अदा की जाएगी। मुस्लिम त्यौहार कमेटी के जिलाध्यक्ष मुआज़ मेहमूद कामिल ने बताया कुर्बानी का पर्व ईद त्योहार पर शनिवार को ईदगाह पर सुबह 7:15 अदा की जाएगी। इसके अलावा शहर की सभी मस्जिदों मेसुबह 7.30 बजे नमाज पढ़ी जाएगी।

सोशल डिस्टेंस का पालन करें सभी
त्योहार कमेटी के अध्यक्ष मुआज कामिल ने बताया कि ईदगाह एवं मस्जिदों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए केवल 5 लोग नमाज़ अदा करेंगे। इसके अलावा 60 साल से ऊपर के बुजुर्ग और 10 साल से कम उम्र के बच्चों को मस्जिदों में प्रवेश नहीं करने को कहा गया है। मुआज कामिल ने बताया कि कुर्बानी वाले मोहल्लों में विशेष साफ सफाई की व्यवस्था करने एवं पेयजल सप्लाई का समय बढ़ाने के लिए की मांग प्रशासन से की गई है। मुआज़ कामिल ने बताया कि समाज के लोगों से लॉकडाउन एवं सोशल डिस्टेंसिंगका पालन पालन करने की अपील की गई है।

इधर… एक दिन पहले ही बाजार में नहीं दिखी लोगों में दूरियां
ईद और रक्षा बंधन के त्योहार से पहले खरीदारी करने के लिए बाजार में शुक्रवार को काफी अधिक संख्या में लोगों की भीड़ नजर आई। मुस्लिम समाज के लोग जहां शनिवार को मनाई जाने वाली ईद की खरीदारी करने पहुंचे, वहीं रक्षा बंधन की खरीदारी करने के लिए हिंदू समाज के लोग बड़ी संख्या में बाजार में खरीदारी करते नजर आए। शनिवार और रविवार को लॉकडाउन रहने के चलते त्योहारी खरीदारी के लिए शुक्रवार को आम दिनों से ज्यादा भीड़ रही। इससे शहर के मुख्य बाजार की हर सड़क पर सुबह से 11 बजे के बाद से रात 8 बजे बाजार खुले रहने तक जाम जैसे हालात बने।

Advertisement

0

Related posts

अब चैंबर ने लिखा सिंधिया को पत्र:ग्वालियर से रायपुर, जयपुर, इंदौर और भोपाल के लिए फ्लाइट्स की मांग, व्यापारी बोले-इससे व्यापार और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे

News Blast

होता है मतलब, जानिए इससे जीवन पर कैसा पड़ता है प्रभाव

News Blast

तीन किन्नरों ने राजीनामे के लिए बुलाया; मना करने पर सिर के बाल काटे, पीड़ित किन्नर भागने लगी तो सिर पर कैंची घोंप दी

News Blast

टिप्पणी दें