May 13, 2024 : 11:58 AM
Breaking News
राष्ट्रीय

गुड़गांव: 134 दिन में हुई एक लाख सैंपल की जांच, 8912 मिले पॉजिटिव; पिछले 24 घंटे में 91 कोरोना पॉजिटिव केस मिले

गुड़गांव14 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • बुधवार को 92 मरीज ठीक होकर अपने-अपने घर लौट गए
Advertisement
Advertisement

गुड़गांव में बुधवार तक 100188 सेम्पल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं, जो पिछले 134 दिनों में लिए गए हैं। हालांकि जुलाई महीने में रिकॉर्ड 29 दिन में 67447 सेम्पल लिए जा चुके हैं। जिनमें से 29 दिन में 3565 पॉजिटिव केस मिले हैं। जबकि 31 लोगों की मौत हुई है। वहीं बुधवार को 91 पॉजिटिव केस मिले जबकि 92 ठीक होकर अपने-अपने घर लौट गए।

जून महीने के मुकाबले जुलाई महीने में भी तेजी से सेम्पल लिए गए हैं। जबकि पॉजिटिव केस मिलने की रफ्तार जून के मुकाबले जुलाई में काफी कम हुई है। बुधवार को गुड़गांव में एक संक्रमित व्यक्ति ने दम तोड़ दिया, ऐसे में कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 121 हो गई। वहीं अब तक जिला में कुल संक्रमित की संख्या बढ़कर 8912 हो गई।

हालांकि राहत की बात ये है कि यहां पर अब तक 7771 पेशेंट रिकवर होकर घर लौट चुके हैं। जबकि 121 पेशेंट ने ईलाज के दौरान दम तोड़ दिया। लेकिन जुलाई महीने में मौत के मामलों में काफी कमी दर्ज की गई है। जहां जून महीने में 90 पेशेंट की मौत हो गई थी, वहीं जुलाई महीने में मात्र 31 पेशेंट की ही मौत हुई है।

Advertisement

0

Related posts

किसान आंदोलन:एलजी हाउस तक पहुंच गए किसान, सौंपा ज्ञापन, पुलिस ने किसानों को हिरासत में लेने की बात से इन्कार किया

News Blast

जबलपुर में 10 स्‍थानों पर 12 घंटे चली एनआइए की कार्रवाई में सिमी का वकील नईम समेत चार संदिग्‍ध हिरासत में

News Blast

सफलता:आईआईटी-जेएएम 2021 परीक्षा में जेसी बोस विश्वविद्यालय के सात स्टूडेंट उत्तीर्ण

News Blast

टिप्पणी दें