May 21, 2024 : 3:15 AM
Breaking News
राष्ट्रीय

प्लॉज्मा थेरेपी को सफल बनाने के लिए कोपिल-19

  • एम्स व आईआईटी दिल्ली ने तैयार किया एप

दैनिक भास्कर

Jul 02, 2020, 04:32 AM IST

नई दिल्ली. कोरोना वायरस के बीच मददगार साबित हो रह प्लाज्मा थेरेपी को सफल बनाने के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने दिल्ली आईआईटी के साथ मिलकर एक एप तैयार किया है। प्लाज्मा डोनर के लिए बनाए गए कोपिल-19 एप को एम्स निदेशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने बुधवार को लांच किया। इस एप के माध्यम से कोरोना मरीजों के लिए इस्तेमाल में प्रयोग की जाने वाले प्लाज्मा के डोनर और रिसीवर की जानकारी हासिल की जाएगी। प्लाज्मा डोनर एप पर आधार लिंक के माध्यम से खुद को पंजीकृत कर सकेंगे। इसके आधार पर प्लाज्मा डोनर का एक डाटा एप पर इकट्ठा हो जाएगा। प्लाज्मा की जरूरत वाले मरीज अपने इलाज संबंधी जरूरी कागज एप पर डाउनलोड कर संबंधित अस्पताल से प्लाज्मा प्राप्त कर सकते हैं। 

देश के पहले प्लाज्मा बैंक का उदघाटन आज

सीएम अरविंद केजरीवाल ने बताया कि गुरुवार को देश के पहले प्लाज्मा बैंक का उद्घाटन किया जाएगा। यह बैंक आईएलबीएस अस्पताल में शुरू किया जा रहा है। बता दें कोरोना से ठीक होने वाले मरीज अपना प्लाज्मा दान करेंगे। 

Related posts

पुश्तैनी जमीन पर बने स्कूल का नाम ‘परदादा-परदादी’; पढ़ाई-खाना मुफ्त, स्कूल आने पर रोज 10 रुपए भी देते हैं

News Blast

अमेरिकन कंपनी का ऐप देखकर आया था इसे बनाने का आइडिया, जब डाउनलोड एकदम से बढ़े तो 48 घंटे तक सोए नहीं थे

News Blast

जीएमडीए कार्यालय से सुभाष चौक तक 10 किमी लम्बा ट्रैक पर साईकिल चलाकर किया शुभारंभ

News Blast

टिप्पणी दें