May 3, 2024 : 7:36 PM
Breaking News
राष्ट्रीय

गुड़गांव के बाद अब फरीदाबाद के 7 स्वास्थ्य केंद्रों पर शुरू होगा रैपिड एंटीजन टेस्ट

  • 15 से 30 मिनट के अंदर पता चलेगा पॉजिटिव है या नहीं
  • संक्रमितों की बढ़ती संख्या के चलते लिया गया फैसला

दैनिक भास्कर

Jun 28, 2020, 11:32 AM IST

पानीपत/फरीदाबाद/गुड़गांव. हरियाणा में लॉकडाउन का 28वां दिन है। गुड़गांव के बाद अब हरियाणा के फरीदाबाद जिले में रैपिड एंटीजन टेस्ट शुरू किया जाएगा। बताया जा रहा है कि 7 स्वास्थ्य केंद्रों पर सोमवार से यह टेस्ट शुरू हो जाएगा। इस टेस्ट से 15 से 30 मिनट के अंदर जांच रिपोर्ट आ जाएगी। बीते शनिवार को ट्रायल के तौर पर कुछ नमूने लिए गए थे, जिनमें से दो लोग संक्रमित पाए गए। 

फरीदाबाद आईडीएसपी लैब के एक वरिष्ठ लैब टेक्नीशियन का कहना है कि जांच रिपोर्ट में देरी से संदिग्ध मरीजों द्वारा दूसरों तक संक्रमण के पहुंचने का खतरा है। इसके चलते रैपिड एंटीजन टेस्ट शुरू करने का फैसला लिया गया है।

फरीदाबाद के बीके अस्पताल में आईडीएसपी लैब सहित जिले की विभिन्न जगहों पर रोजाना करीब 400 सैंपल आ रहे हैं। इनकी रिपोर्ट में समय लग रहा है। डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. संजीव भगत का कहना है कि रैपिड टेस्ट की किट आ गई है। सब कुछ ठीक रहा तो दो दिनों में रैपिड टेस्ट शुरू हो जाएगा। इससे रिपोर्ट जल्दी आएगी। 

ऐसे होता है एंटीजन टेस्ट
एंटीजन टेस्ट किट में मौजूद स्टेराइल ट्यूब को नाक में डालते हैं। नाक के दोनों तरफ से फ्लूइड का नमूना लिया जाता है। फिर एक नोजल के जरिए सैंपल की दो तीन बूंद टेस्टिंग स्ट्रिप पर डालते हैं। रिपोर्ट अगर पॉजिटिव है तो 15 मिनट में स्ट्रीप का रंग बदल जाता है। 

प्रवासी श्रमिक कहीं भी ईएसआई अस्पताल में इलाज करवा सकेंगे
प्रवासी मजदूरों के लिए कोरोना काल के बीच एक राहत की बात है। अब वे अपने ईएसआई कार्ड पर कहीं भी इलाज करवा सकेंगे। इस संबंध में राज्य कर्मचारी बीमा निगम मुख्यालय, दिल्ली ने 24 जून 2020 को आदेश जारी कर दिए हैं, जो सभी जिला ईएसआई अस्पतालों तक पहुंचा दिए गए हैं। 

अब तक 218 मरीजों की कोरोना से मौत
प्रदेश में अभी तक 218 मरीजों की मौत हुई है, इनमें 158 पुरुष और 60 महिला शामिल हैं। अभी तक गुड़गांव में 83, फरीदाबाद में 71, सोनीपत में 16, रोहतक व पानीपत में 7-7, हिसार व करनाल में 6-6, रेवाड़ी में 5, झज्जर व जींद में 4-4, अंबाला व भिवानी में 3-3, पलवल में 2 तथा चरखी-दादरी में 1 की मौत हो चुकी है।

यह है प्रदेश में संक्रमितों की स्थिति:

  • फिलहाल प्रदेश में यूएसए से लौटे 21 लोगों, 14 इटली के नागरिकों और 133 जमातियों को मिलाकर संक्रमितों का आंकड़ा 13,427 पर पहुंच गया। इनमें सबसे ज्यादा गुड़गांव में 5070, फरीदाबाद में 3325, सोनीपत में 1157, रोहतक में 527, अंबाला में 309, पलवल में 298, भिवानी में 407, करनाल में 273, हिसार में 214, महेंद्रगढ़ में 237, झज्जर व रेवाड़ी में 235-235, नूंह में 177, पानीपत में 166, कुरुक्षेत्र में 113, पंचकूला में 108, फतेहाबाद में 99, जींद में 100, सिरसा में 97, यमुनानगर में 98, कैथल में 78 तथा चरखी-दादरी में 69 संक्रमित मिले हैं। 
  • वहीं 14 इटली नागरिकों सहित कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा 8472 हो गया है। इनमें गुड़गांव में 3469, फरीदाबाद में 1829, सोनीपत में 700, रोहतक में 461, अंबाला में 220, पलवल में 211, भिवानी में 117, करनाल में 175, हिसार में 120, नारनौल में 163, झज्जर में 150, रेवाड़ी में 82, नूंह में 146, पानीपत में 107, कुरुक्षेत्र में 78, फतेहाबाद में 86, पंचकूला में 52, जींद में 36, सिरसा में 76, यमुनागनर में 70, कैथल में 54, चरखी-दादरी में 45 तथा यूएस से लौटे 6 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं।

Related posts

तेज बाइक चलाने से मना करने पर की फायरिंग

News Blast

महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक घोटाला:अजित पवार पर शिकंजा, ED ने अटैच की पत्नी की शुगर मिल; जल्द हो सकती है डिप्टी CM से पूछताछ

News Blast

उत्तराखंड से ग्राउंड रिपोर्ट: 350 डॉक्टर्स की टीम के पास या तो शव पहुंच रहे या दिमागी संतुलन खो चुके लोग

Admin

टिप्पणी दें