April 29, 2024 : 8:28 PM
Breaking News
बिज़नेस

1000 रुपए तक महंगे हुए रियलमी के दो बजट स्मार्टफोन, कंपनी ने तीसरी बार बढ़ाई रियलमी C3 की कीमत

  • रियलमी नारजो 10A की कीमत में 500 रु. और रियलमी C3 की कीमत 1000 रु. की बढ़ोतरी हुई
  • बढ़ोतरी के बाद नारजो 10A और C3 दोनों की शुरुआती कीमत 8999 रुपए हो गई है

दैनिक भास्कर

Jun 24, 2020, 12:48 PM IST

नई दिल्ली. रियलमी ने भारत में दो सस्ते स्मार्टफोन की कीमत बढ़ा दी है। कंपनी ने नारजो 10A की कीमत में 500 रुपए और रियलमी C3 की कीमत अब 1,000 रुपए की बढ़ोतरी की है। बढ़ोतरी के बाद नारजो 10A का 3 जीबी रैम वैरिएंट 8999 रुपए का हो गया है, जिसे 8499 रुपए में लॉन्च किया गया था।
वहीं दूसरी ओर रियलमी C3 का 3 जीबी रैम वैरिएंट खरीदने के लिए अब 8999 रुपए खर्च करने पड़ेंगे, इसे 7999 रुपए में लॉन्च किया गया था। कंपनी ने रियलमी C3 के 4 जीबी रैम वैरिएंट की कीमत में भी बढ़ोतरी की है। पहले यह 8999 रुपए में उपलब्ध था जबकि अब इसे खरीदने के लिए 9999 रुपए खर्च करने पड़ेंगे।

तीसरी बार रियलमी C3 की कीमत में इजाफा हुआ

  • रियलमी C3 की कीमत में बढ़ोतरी सबसे चौंकाने वाली है क्योंकि लॉन्च के बाद से भारत में फोन की कीमत में यह तीसरी बार बढ़ोतरी हुई है। फोन को इस साल फरवरी में 6,999 रुपए में लॉन्च किया गया था।
  • रियलमी C3 और नारजो 10A की सभी नई कीमतें आधिकारिक वेबसाइट के साथ-साथ ऑनलाइन पार्टनर फ्लिपकार्ट द्वारा अपडेट की गई हैं।

हाल ही में कंपनी ने नारजो 10A का 4 जीबी रैम वैरिएंट लॉन्च किया

  • कुछ दिन पहले ही रियलमी ने भारतीय बाजार में अपने बजट स्मार्टफोन नारजो 10A का 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट लॉन्च किया है। फोन की कीमत 9999 रुपए है। नया वैरिएंट कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट समेत तमिलनाडु, गुजरात, राजस्थान, कर्नाटक, केरल, बिहार और महाराष्ट्र के ऑफलाइन स्टोर्स पर बिक्री के लिए भी उपलब्ध होगा। 

रियलमी नारजो 10A: बेसिक स्पेसिफिकेशन

  • नारजो 10A स्मार्टफोन में रियलमी 5i की तरह ही 6.5-इंच HD + डिस्प्ले मिलता है। इसके पैनल में गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन भी है।
  • यह मीडियाटेक हीलियो G70 प्रोसेसर पर काम करता है, इसमें अब 4GB तक की रैम और 64GB तक का स्टोरेज मिलेगा।
  • नारजो 10A में रियर ट्रिपल कैमरा सेटअप है। जिसमें 12-मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस, 2-मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट लेंस और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल है।
  • फोन के फ्रंट में 5-मेगापिक्सल कैमरा सेंसर है। फोन में 30fps पर 1080p तक वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा मिलती हैं।
  • फोन में 5000mAh बैटरी दी गई है, जो 10 वॉट चार्जिंग सपोर्ट करती है। चार्जिंग के लिए इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलता है।
  • सिक्योरिटी के रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और कनेक्टिविटी के लिए GPS, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0 सपोर्ट मिलता है।

रियलमी C3 स्मार्टफोन: बेसिक स्पेसिफिकेशन

  • रियलमी C3 एंड्रॉयड 10 पर आधारित रियलमी यूआई पर चलता है। इसमें 6.5 इंच का एचडी+ (720×1600 पिक्सल) वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले है।
  • फोन में मीडियाटेक हीलियो G70 प्रोसेसर और 4 जीबी तक की रैम मिलती है। इसमें 64 जीबी तक का स्टोरेज मिलता है। स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
  • यह डुअल कैमरा स्मार्टफोन है। इसमें बैक पैनल पर f/1.8 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है। इसका अपर्चर f/2.4 है। एचडीआर, नाइटस्केप, क्रोमा बूस्ट, स्लो मो, पीडीएएफ, पोर्ट्रेट मोड और कई अन्य कैमरा फीचर्स दिए गए हैं। फ्रंट पैनल पर 5 मेगापिक्सल का कैमरा है। यह एचडीआर, एआई ब्यूटीफिकेशन, पनोरमा व्यू और टाइम-लैप्स जैसे फीचर्स से लैस है।
  • रियलमी सी3 की बैटरी 5,000 एमएएच की है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्जिंग में इसमें 43.9 घंटे तक का टॉक टाइम और 727.7 घंटे का स्टैंडबाय टाइम मिलता है।
  • कनेक्टिविटी फीचर्स में वाई-फाई, यूएसबी ओटीजी, माइक्रो यूएसबी पोर्ट, वीओएलटीई, ब्लूटूथ 5 और जीपीएस शामिल हैं।

Related posts

फेयर एंड लवली के बाद अब Emami और L’Oréal भी हटाएगी ‘फेयर’ और ‘लाइटनिंग’ जैसे शब्द, कंपनी कंज्यूमर सेंटीमेंट और जरूरतों पर करेगी फोकस

News Blast

जियो का प्रतिद्वंदी एयरटेल भी मैदान में उतरा, निवेशकों के आकर्षण से आनेवाले दिनों में मचेगा टेलीकॉम में नया वार

News Blast

काशी और मथुरा के सत्य के सामने समर्पण कर मुस्लिम समाज भविष्य के लिये सदभाव की नींव रखे

News Blast

टिप्पणी दें