April 29, 2024 : 2:19 AM
Breaking News
राष्ट्रीय

गुड़गांव में मारुति कंपनी के कोरोना पॉजिटिव मिले 16 कर्मचारी गायब

  • स्वास्थ्य विभाग डाटा जुटाने में जुटा, 15 दिन पहले 67 पॉजिटिव हुए थे गायब
  • हरियाणा में अब तक कोरोना से 160 मरीजों की हो चुकी है मौत

दैनिक भास्कर

Jun 22, 2020, 11:20 AM IST

पानीपत/गुड़गांव. हरियाणा में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। गुड़गांव और फरीदाबाद में हालात ज्यादा गंभीर है। गुड़गांव में 15 दिन पहले 67 पॉजिटिव लोगों के गायब होने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था। वहीं अब मारुति कंपनी में श्रमिक देने वाली एसआईएस कंपनी के 16 पॉजिटिव के गायब होने की बात सामने आई है।

इस बारे में सीएमओ डॉ. वीरेंद्र यादव का कहना है कि भांगरौला पीएचसी की डॉक्टर को जांच के लिए कहा गया है। सूचना मिल रही है कि ये सभी होम क्वारैंटाइन के लिए भेजे गए हैं। यह सभी गुड़गांव, झज्जर और अन्य जिलों के रहने वाले हैं। फिलहाल, अब इस मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग सभी डेटा जुटाकर मामले की छानबीन में जुट गया है।

गुड़गांव में होम आइसोलेट मरीजों का डॉक्टर घर-घर जाकर हाल जानेंगे
गुड़गांव में बहुत से मरीजों को होम आइसोलेट किया गया है। ऐसे में उन्हें अस्पतालों में फोन करके दवाइयों की जानकारी लेनी पड़ रही है। लेकिन अब उन्हें ऐसा नहीं करना पड़ेगा। अब ऐसे मरीजों का हाल जानने के लिए स्वास्थ्य विभाग के नवनियुक्त चिकित्सा अधिकारी घर-घर जाएंगे। इसके अलावा संवेदनशील इलाकों का सर्वे भी करेंगे। स्वास्थ्य विभाग में 35 नए चिकित्सा अधिकारियों की नियुक्ति हुई है, सभी ने ज्वाइन भी कर लिया है।  

प्रदेश में अब तक 160 मरीजों की कोरोना से मौत
प्रदेश में अभी तक 160 मरीजों की मौत हुई है, इनमें 109 पुरूष और 51 महिला शामिल हैं। अभी तक गुड़गांव में 64, फरीदाबाद में 56, सोनीपत में 10, रोहतक में 6, पानीपत में 6, अंबाला, भिवानी, जींद व करनाल में 3-3, झज्जर और पलवल में 2-2, हिसार तथा चरखी-दादरी में 1-1 की मौत हो चुकी है। 

यह है प्रदेश में संक्रमितों की स्थिति

  • फिलहाल प्रदेश में यूएसए से लौटे 21 लोगों, 14 इटली के नागरिकों और 133 जमातियों को मिलाकर संक्रमितों का आंकड़ा 10635 पर पहुंच गया है। इनमें सबसे ज्यादा गुड़गांव में 4427, फरीदाबाद में 2237, सोनीपत में 866, रोहतक में 427, पलवल में 263, झज्जर में 185, अंबाला में 273, करनाल में 218, नारनौल में 193, नूंह में 139, हिसार में 201, पानीपत में 134, भिवानी में 225, जींद में 87, रेवाड़ी में 148, सिरसा में 83, कुरुक्षेत्र में 104, फतेहाबाद में 93, पंचकूला में 87, कैथल में 68, चरखी-दादरी में 60 तथा यमुनानगर में 82 संक्रमित मिले हैं। 
  • वहीं 14 इटली नागरिकों सहित कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा 5557 हो गया है। इनमें गुड़गांव में 2525, फरीदाबाद में 918, सोनीपत में 456, झज्जर में 129, रोहतक में 199, नूंह में 113, पानीपत में 89, पलवल में 155, अंबाला में 155, हिसार में 94, करनाल में 107, नारनौल में 116, जींद में 36, पंचकूला में 40, कुरुक्षेत्र में 62, भिवानी में 81, सिरसा में 65, कैथल में 52, रेवाड़ी में 12, यमुनानगर में 34, फतेहाबाद में 57 तथा चरखी-दादरी में 43 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं।

Related posts

भावनगर में आकाश में चमकी बिजली, फिर जमीं पर यूं गिरी; राज्य में 11 लोगों की जान गई, 17 झुलसे

News Blast

राहुल गांधी ने कहा- सरकार अर्थव्यवस्था को तबाह कर रही, यह डीमोनेटाइजेशन 2.0 है

News Blast

सबसे ज्यादा 17 लोगों की मौत, 315 संक्रमित; तीन महीने बाद राज्य में आज से शुरू हुए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के एग्जाम

News Blast

टिप्पणी दें