May 1, 2024 : 1:51 PM
Breaking News
लाइफस्टाइल

साप्ताहिक पंचांग, 22 से 28 जून तक रहेंगे सिर्फ 2 व्रत, गुप्त नवरात्रि से हो रही है इस हफ्ते की शुरुआत

  • ज्योतिषीय नजरिये से खास रहेगा ये हफ्ता; सूर्य का नक्षत्र परिवर्तन होगा और शुक्र की चाल बदलेगी

दैनिक भास्कर

Jun 21, 2020, 08:10 PM IST

हिंदू कैलेंडर के अनुसार जून के चौथे हफ्ते की शुरुआत आषाढ़ महीने की गुप्त नवरात्रि से हो रही है। इसके दूसरे ही दिन भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा तिथि है, लेकिन इस बार कोरोना महामारी के चलते रथ यात्रा पर संशय बना हुआ है। इसी हफ्ते विनायक चतुर्थी और वैवस्वत पूजा रहेगी। इस हफ्ते बड़े व्रत और तीज-त्योहार नहीं हैं। लेकिन ज्योतिषीय नजरिये से ये 7 दिन खास रहेंगे। इस सप्ताह के पहले ही दिन सूर्य का नक्षत्र परिवर्तन हो रहा है। हफ्ते के बीच में शुक्र की चाल में बदलाव होगा। इसके साथ 2 दिन ऐसा मुहूर्त रहेगा जिसमें कोई भी शुभ काम किया जाए तो उसका 3 गुना फल मिलता है।

22 से 28 जून तक का पंचांग

22 जून, सोमवार –  आषाढ़ शुक्लपक्ष, प्रतिपदा
23 जून, मंगलवार – आषाढ़ शुक्लपक्ष, द्वितिया 
24 जून, बुधवार –  आषाढ़ शुक्लपक्ष, तृतीया, विनायकी चतुर्थी व्रत 
25 जून, गुरुवार –  आषाढ़ शुक्लपक्ष, चतुर्थी
26 जून, शुक्रवार – आषाढ़ शुक्लपक्ष, पंचमी और षष्ठी
27 जून, शनिवार –  आषाढ़ शुक्लपक्ष, सप्तमी, वैवस्वत पूजा
28 जून, रविवार –  आषाढ़ शुक्लपक्ष, अष्टमी

अन्य महत्वपूर्ण दिन और जयंती
24 जून, बुधवार – रानी दुर्गावती बलिदान दिवस
27 जून, शनिवार – मां ताप्ति जयंती

ज्योतिषिय नजरिये से ये सप्ताह
22 जून, सोमवार – सूर्य का नक्षत्र परिवर्तन, आर्द्रा में
23 जून, मंगलवार – त्रिपुष्कर योग
25 जून, गुरुवार – शुक्र मार्गी होगा, वृष राशि में
27 जून, शनिवार –  त्रिपुष्कर योग

Related posts

रणबीर-आलिया से लेकर पृथ्वीराज कपूर तक, कपूर खानदार में शादियां कैसे हुईं

News Blast

कोरोना कहां अधिक फैला मोबाइल फोन से पता लगाया गया, मना करने के बाद भी आप कब बाहर निकले और मामले बढ़े; ये भी ट्रैक किया गया

News Blast

क्या पालतू कुत्ते-बिल्ली से भी हाे सकता है कोरोना का खतरा, हमें इसकी जांच कब करानी चाहिए, एक्सपर्ट से जानिए ऐसे सवालों के जवाब

News Blast

टिप्पणी दें