- मौजूदा हालात और स्टूडेंट्स के निवेदन के मद्देनजर बढ़ाई गई आवेदन की तारीख
- केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक जल्द करेंगे यूजीसी नेट की नई तारीख का ऐलान
दैनिक भास्कर
May 16, 2020, 10:43 AM IST
मौजूदा हालात के मद्देनजर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षाओं की आवेदन तारीखों को बढ़ा दिया है। इस बारे में एजेंसी ने ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर जानकारी दी है। साथ ही मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने भी इस बारे में ट्वीट किया है। जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक अब यूजीसी नेट, जेएनयूईई 2020, आईसीएआर 2020 और सीएसआईआर नेट के लिए 31 मई तक आवेदन कर सकते हैं।
स्टूडेंट्स के निवेदन पर किया फैसला
यह पहली बार नहीं है जब एनटीए ने राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली इन प्रवेश परीक्षाओं की आवेदन तारीखों को बढ़ाया हो। इससे पहले भी एजेंसी ने इन परीक्षाओं की आवेदन तारीख को बढ़ाकर 15 मई कर दिया था। अब इसे बढ़ाकर 31 मई कर दिया है। इस बारे में ट्वीट करते हुए केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने बताया कि मौजूदा हालात और स्टूडेंट्स के निवेदन के मद्देनजर आवेदन की तारीख बढ़ाने का फैसला किया गया है।
ऐसे करें आवेदन-
- सबसे पहले प्रवेश परीक्षा से जुड़ी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- अब आवेदन से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
- मांगी गई डिटेल्स भर वेबसाइट पर लॉग इन करें।
- अब स्क्रीन पर प्रदर्शित आवेदन पत्र को पूरा करें।
- पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर सहित आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- आवेदन शुल्क भरने के बाद प्रिंटआउट निकाल लें।
In view of the hardships faced by the parents & students due to #COVID19 epidemic and requests received from many students, I have advised @DG_NTA to extend/ revise the dates of submission of online application forms for various Examinations:
⭕ICAR⭕JNUEE⭕UGC-NET ⭕CSIR-NET pic.twitter.com/vp1HCL7l4U— Dr Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) May 15, 2020