December 6, 2024 : 4:13 PM
Breaking News
करीयर

एनटीए ने फिर बढ़ाई यूजीसी नेट, जेएनयूईई 2020, आईसीएआर 2020 की आवेदन तारीख, अब 31 मई तक करें अप्लाय

  • मौजूदा हालात और स्टूडेंट्स के निवेदन के मद्देनजर बढ़ाई गई आवेदन की तारीख
  • केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक जल्द करेंगे यूजीसी नेट की नई तारीख का ऐलान

दैनिक भास्कर

May 16, 2020, 10:43 AM IST

मौजूदा हालात के मद्देनजर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षाओं की आवेदन तारीखों को बढ़ा दिया है। इस बारे में एजेंसी ने ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर जानकारी दी है। साथ ही मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने भी इस बारे में ट्वीट किया है। जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक अब यूजीसी नेट, जेएनयूईई 2020, आईसीएआर 2020 और सीएसआईआर नेट के लिए 31 मई तक आवेदन कर सकते हैं।

स्टूडेंट्स के निवेदन पर किया फैसला

यह पहली बार नहीं है जब एनटीए ने राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली इन प्रवेश परीक्षाओं की आवेदन तारीखों को  बढ़ाया हो। इससे पहले भी एजेंसी ने इन परीक्षाओं की आवेदन तारीख को बढ़ाकर 15 मई कर दिया था। अब इसे बढ़ाकर 31 मई कर दिया है। इस बारे में ट्वीट करते हुए केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने बताया कि मौजूदा हालात और स्टूडेंट्स के निवेदन के मद्देनजर आवेदन की तारीख बढ़ाने का फैसला किया गया है।

ऐसे करें आवेदन-

  • सबसे पहले प्रवेश परीक्षा से जुड़ी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • अब आवेदन से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
  • मांगी गई डिटेल्स भर वेबसाइट पर लॉग इन करें।
  • अब स्क्रीन पर प्रदर्शित आवेदन पत्र को पूरा करें।
  • पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर सहित आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क भरने के बाद प्रिंटआउट निकाल लें।

Related posts

UPTET पेपर लीक मामले में लखनऊ से प्रयागराज तक एक्शन, CM योगी ने दोषियों की संपत्ति जब्त करने का दिया निर्देश

News Blast

गुंडे -बदमाशों से निपटने के लिए सीएम शिवराज ने पुलिस-प्रशासन को दी खुली छूट

News Blast

AEN EXAM-2018:री-टोटलिंग के लिए ऑफलाइन आवेदन करने की आज लास्ट डेट; मुख्य परीक्षा में असफल रहे अभ्यर्थियों को मौका, RPSC में कल से शुरू हो गई काउंसलिंग

News Blast

टिप्पणी दें