May 3, 2024 : 10:23 AM
Breaking News
Uncategorized

24 घंटे में 480 नए संक्रमित मिले, सर्वाधिक 24 मरीजों की जान गई, 4451 एक्टिव केस का अभी चल रहा उपचार

  • एक दिन में रिकॉर्ड 15 हजार के ज्यादा सैंपल्स की हुई कोरोना जांच, सभी जिलों में ट्रूनेट मशीन उपलब्ध
  • सीएम योगी ने जून के अंत तक जांच का दायरा 20 हजार करने का लक्ष्य दिया

दैनिक भास्कर

Jun 12, 2020, 11:03 AM IST

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है। अब प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 12,088 हो गई है। 24 घंटे के भीतर गुरुवार को 480 नए मरीज मिले। 321 मरीजों को डिस्चार्ज भी किया गया है। स्वास्थ्य विभाग के लिए मृतकों की बढ़ती संख्या चिंता का कारण बन गई है। कारण बुधवार को 20 और गुरुवार को 24 मरीजों की मौत हुई है। मृतकों की कुल संख्या भी 345 हो गई है। कोरोना संक्रमित 7,292 लोग स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिए गए हैं। अभी-भी कोरोना के 4451 एक्टिव केस हैं, जिनका प्रदेश के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। वहीं, उत्तर प्रदेश में रिकॉर्ड एक दिन में 15 हजार से भी ज्यादा सैंपल्स की कोरोना जांच की गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे जून के अंत तक 20 हजार तक ले जाने का नया लक्ष्य दिया गया है। 

एक दिन में 15079 सैंपल की हुई जांच

प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि एक दिन में सर्वाधिक 15,079 सैम्पल्स की जांच की गई। साथ ही अब सभी 75 जिलों में ट्रू नेट मशीन उपलब्ध करवा दी गई हैं। प्रदेश में 173719 लोगों ने ऑब्जर्वेशन की 28 दिन की समय सीमा पूरी की हैं। कुल 5,39,544 पैसेंजर्स को ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। 7,897 लोगों को इंस्टीट्यूशनल क्वॉरेंटाइन में रखा गया है। वर्तमान समय में 1578 एक्टिव हॉटस्पॉट/कंटेनमेंट जोन हैं। प्रदेश के सभी 75 जिलों में ट्रूनैट मशीन लग गई, जिसके बाद यूपी में 15000 टेस्ट की क्षमता हुई हैं। 

इन जिलों में सामने आए नए केस

कानपुर नगर में 48, नोएडा में 41, लखनऊ 27, बुलंदशहर में 23, जौनपुर में 21, मेरठ में 18, रामपुर में 17, हरदोई, बरेली में 16-16, गाजियाबाद में 15, फिरोजाबाद, मथुरा, उन्नाव में 13,-13, अलीगढ़, मुरादाबाद में 12-12, कन्नौज में 11, वाराणसी, जालौन में 9-9, पीलीभीत, मुजफ्फरनगर, बाराबंकी, मैनपुरी, में 8-8, हमीरपुर, संभल, प्रयागराज में 7-7, बिजनौर में 6, आगरा, बस्ती, हापुड़, रायबरेली में 5-5 झांसी, भदोही, बलरामपुर, सहारनपुर में 4-4, सिद्धार्थनगर, अयोध्या, गाजीपुर, आजमगढ़, बहराइच, सुल्तानपुर, शामली, कासगंज में 3-3, मऊ, कौशाम्बी, इटावा में दो-दो, सन्तकबीरनगर, गोरखपुर, गोंडा, सीतापुर, मिर्जापुर, एटा, हाथरस, ललितपुर में एक-एक मरीज मिले हैं। 

इन जिलों में मिले इतने कोरोना पॉजिटिव

आगरा में 999, गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में 788, कानपुर नगर में 604, मेरठ में 585, गाजियाबाद में 554, लखनऊ में 512, जौनपुर में 372, फिरोजाबाद में 337, मुरादाबाद में 287, सहारनपुर में 277, बुलंदशहर में 272, वाराणसी में 257, बस्ती में 249, रामपुर में 242, अलीगढ़ में 236, अमेठी में 215, हापुड़ में 203, बाराबंकी में 195, बिजनौर में 174, गाजीपुर में 169, सिद्धार्थनगर में 167, आजमगढ़ में 164, संभल में 160, संतकबीरनगर में 156, अयोध्या में 153, गोरखपुर में 149, मुजफ्फरनगर में 145, हरदोई में 142, देवरिया में 138, प्रयागराज में 136, मथुरा में 124, कन्नौज में 123, बागपत में 119, गोण्डा में 109, बहराइच में 108, सुल्तानपुर में 108, रायबरेली में 104, मैनपुरी में 103, इटावा में 99, अम्बेडकर नगर में 94, प्रतापगढ़ में 91, महाराजगंज में 89, फतेहपुर में 86, लखीमपुरखीरी में 81, बरेली में 91, जालौन व भदोही में 81-81, उन्नाव व अमरोहा में 75-75, पीलीभीत में 74, झांसी में 67, चित्रकूट में 65, मऊ में 64, बलिया में 60, कुशीनगर में 57, पीलीभीत में 66, फर्रुखाबाद में 59, एटा में 54, शाहजहांपुर में 53, शामली में 54, औरैय्या में 52, कौशांबी में 54, बदायूं में 48, बलरामपुर में 51, हाथरस में 49, श्रावस्ती में 47, सीतापुर में 45, मिर्जापुर में 41, कानपुर देहात में 40, चंदौली में 39, बांदा में 31, कासगंज में 30, सोनभद्र में 26, महोबा में 24, हमीरपुर में 22 एवं ललितपुर में 04 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले है। 

डिस्चार्ज हुए मरीजों का विवरण-

आगरा में 808, गौतमबुद्धनगर में 465, मेरठ में 388, कानपुर नगर में 344, लखनऊ में 362, गाजियाबाद में 329, फिरोजाबाद में 249, सहारनपुर में 233, मुरादाबाद में 208, रामपुर में 170, बस्ती में 160, जौनपुर में 157, वाराणसी में 144, बाराबंकी में 140, अलीगढ़ में 138, अमेठी में 134, सिद्धार्थनगर में 114, बुलन्दशहर में 106, हापुड़ में 105, अयोध्या में 103, प्रयागराज में 97, आजमगढ़ में 96, बिजनौर में 93, गाजीपुर में 89, संभल में 85, बहराइच में 80, प्रतापगढ़ में 76, सुल्तानपुर में 73,  देवरिया में 72, मथुरा में 70, रायबरेली में 69, मुजफ्फरनगर में 68, अमरोहा में 67, लखीमपुरखीरी में 63, गोण्डा में 62, संतकबीरनगर में 61, गोरखपुर में 53, कौशाम्बी व बलिया में 50-50, हरदोई में 49, अम्बेडकरनगर व कन्नौज में 48-48, पीलीभीत में 44, मैनपुरी में 43, इटावा, शामली, सीतापुर व फतेहपुर में 42-42, जालौन में 41, बदायूं में 39, बरेली में 38, महाराजगंज में 37, बलरामपुर में 36, मऊ में 38, चित्रकूट में 36, झांसी व भदोही में 32-32, श्रावस्ती, उन्नाव व बागपत में 28-28, मिर्जापुर व हाथरस में 27-27, औरैय्या व फर्रूखाबाद में 26-26, बाँदा में 24, शाहजहांपुर में 19, एटा व चंदौली में 18-18, कासगंज में 15, कानपुर देहात में 12, कुशीनगर व महोबा में 11-11, सोनभद्र में 08, हमीरपुर में 05 व ललितपुर में भी 01 कोरोना पेशेंट्स को पूर्णतया स्वस्थ करवाकर डिस्चार्ज किया गया। 

अभी तक कोरोना से कुल 345 मौतें

आगरा में 58, मेरठ में 45, कानपुर नगर में 22, अलीगढ़ में 19, फिरोजाबाद में 18, गाजियाबाद में 17, मुरादाबाद में 12, बस्ती में 10, गौतमबुद्धनगर, बुलन्दशहर व झांसी में 09-09, गोरखपुर, 08, लखनऊ, संतकबीरनगर व बुलंदशहर में 07-07, मथुरा में 06, वाराणसी में 05, हापुड़, आजमगढ़, बिजनौर, प्रतापगढ़, एटा, जालौन, अयोध्या, मैनपुरी व प्रयागराज में 04-04, अम्बेडकरनगर, जौनपुर, देवरिया व सिद्धार्थनगर में 03-03, हाथरस, बदायूं, रामपुर, बरेली, मैनपुरी, चित्रकूट, उन्नाव, औरैय्या, कुशीनगर व मुजफ्फरनगर में 02-02, अमेठी, बाराबंकी, रायबरेली, अमरोहा, महाराजगंज, इटावा, मऊ, चंदौली, बलरामपुर, बागपत, सुल्तानपुर, फर्रूखाबाद, श्रावस्ती, कानपुर देहात, महोबा व ललितपुर में 01-01 कोरोना ग्रसित युवकों की मौत हो चुकी है। उ

टिप्पणी दें