September 10, 2024 : 1:33 PM
Breaking News
लाइफस्टाइल

आर्थिक क्षेत्र में तरक्की के लिए नई योजनाएं बनाने का समय रहेगा, कार्यशैली में बदलाव होगा

  • जिन लोगों की जन्म तारीख 10 और 19 है, उन लोगों को दूसरों की मदद करनी पड़ सकती है, अंक 2 वाले लोगों को लाभ के अवसर मिल सकते हैं

दैनिक भास्कर

Apr 27, 2020, 11:25 AM IST

अप्रैल का अंतिम सप्ताह शुरू हो गया है। अंक ज्योतिष के अनुसार इस सप्ताह में कुछ लोगों को भाग्य का साथ मिल सकता है, जबकि कुछ लोगों को कड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. मनीष शर्मा से जानिए आपके लिए ये सप्ताह यानी 27 अप्रैल से 3 मई तक का समय कैसा रह सकता है…

जिन लोगों की जन्म तारीख 1, 10,19 या 28 है

इस सप्ताह आर्थिक क्षेत्र में तरक्की को लेकर नई योजनाएं बन सकती हैं। कार्यशैली में सुधार हो सकता है। समाज में मान-सम्मान के साथ ही प्रसिद्धि मिल सकती है।

जिन लोगों की जन्म तारीख 2, 11, 20 या 29 है

इन लोगों के घर में पूजा-पाठ का आयोजन हो सकता है। पुराने वाद-विवाद इस सप्ताह निपट सकते हैं। लापरवाही से बचना होगा।

जिन लोगों की जन्म तारीख 3, 12, 21 या 30 है

इस अंक लोग वाहन जलाते समय में सावधानी रखें। महिलाओं को खान-पान का ध्यान रखना होगा। व्यापारियों के लिए समय अच्छा रहेगा।

जिन लोगों की जन्म तारीख 4,13, 22 या 31 है

जीवन साथी की मदद से कोई बड़ी परेशानी हल हो सकती है। घर में प्रसन्नता बनी रहेगी। शत्रु हावी होने का प्रयास करेंगे, लेकिन जीत आपकी ही होगी।

जिन लोगों की जन्म तारीख 5, 14 या 23 है

जमीन से जुड़े कामों में लाभ की स्थिति बन सकती है। यात्रा की योजना बन सकती है। जल्दबाजी में कोई काम न करें, वरना हानि हो सकती है।

जिन लोगों की जन्म तारीख 6, 15 या 24 है

इस सप्ताह खानपान के मामले में अच्छा समय रहेगा। मनपसंद भोजन मिलेगा। शिक्षा से जुड़े लोगों के लिए सफलता मिलने के योग हैं।

जिन लोगों की जन्म तारीख 7, 16 या 25 है

वरिष्ठ लोगों की मदद से बड़ी समस्याएं हल हो सकती हैं। भागदौड़ करनी पड़ सकती है। मौसमी बीमारियों की वजह से तनाव बढ़ सकता है।

जिन लोगों की जन्म तारीख 8, 17 या 26 है

मानसिक उलझनें बनी रहेंगी। सोच-समझकर आगे बढ़ेंगे तो अच्छा रहेगा, हानि के योग बन रहे हैं। व्यापारियों के लिए लाभ के सौदे हो सकते हैं।

जिन लोगों की जन्म तारीख 9, 18 या 27 है

इस सप्ताह पुराने विरोधियों को पराजित कर पाएंगे। आत्मविश्वास बनाए रखेंगे तो अच्छा रहेगा। परिवार के लोगों की मदद से परिस्थितियां अनुकूल हो सकती हैं।

Related posts

इंदौर में पांच घंटों के अंतर में दूसरी हत्या, आजाद नगर में छोटे भाई ने बड़े भाई को कैंची घोंप कर मार डाला

News Blast

पानी की अहमियत समझाने वाले पर्व: 20 को गंगा दशहरा और 21 जून को किया जाएगा निर्जला एकादशी व्रत

Admin

हृदय रोगी हैं तो घर में इकोस्प्रिन टैबलेट रखें, 7 घंटे की नींद जरूर लें और दांतों की सफाई का ध्यान रखें क्योंकि यहां के बैक्टीरिया हार्ट पर बुरा असर डाल सकते हैं

News Blast

टिप्पणी दें