November 10, 2024 : 11:11 PM
Breaking News
लाइफस्टाइल

मोदी की अपील, कोरोनावायरस से निपटने के लिए कारगर सुझाव दें और पाएं 1.75 लाख रुपए नकद

  • पीएम मोदी ने कोरोना वायरस को हराने के लिए देशवासियों से सुझाव देने की अपील की
  • माय गवर्नमेंट इंडिया के ट्विटर हैंडल @mygovindia के पेज पर शेयर की गई जानकारी

दैनिक भास्कर

Mar 18, 2020, 09:32 AM IST

हेल्थ डेस्क. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके कोरोना वायरस से निपटने के लिए देशवासियों से सुझाव मांगे हैं। विजेताओं को 1.75 लाख रुपए तक का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा, ‘बहुत लोग कोविड-19 के लिए टेक्नोलॉजी के जरिए समाधान साझा कर रहे हैं। मैं उनसे @mygovindia पर अपने सुझाव साझा करने की अपील करता हूं। आपका ये प्रयास कई तरह से मदद कर सकता है।’ 

@mygovindia के ट्विटर हैंडल दी गई जानकारी
माय गवर्नमेंट इंडिया के ट्विटर हैंडल @mygovindia के पेज पर दिए चैलेंज में कहा गया है कि स्थानीय रूप से वायरस को बढ़ने से रोकने के लिए देश के नागरिकों को सही जानकारी के साथ सशक्त बनाना है। हम उन लोगों और कंपनियों से जानकारी प्राप्त कर रहे हैं, जिनके पास तकनीक और समाधान, जैव सूचना विज्ञान, डेटासेट, निदान आदि के लिए ऐसी ऐप्लिकेशंस हैं जिनकी मदद से कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ी जा सकती है। 

चैलेंज में भाग लेने और शर्ते जानने के लिए यहां क्लिक करें

Related posts

जन्म स्थान के अलावा वनवास के समय श्रीराम जहां-जहां रुके, वहां-वहां हैं मंदिर, अब 492 सालों के बाद अयोध्या में बन रहा है भव्य राम मंदिर

News Blast

गौरैया के बंद किया गुनगुनाना, भारत में 60 फीसदी कम हुईं हाउस स्पैरो

News Blast

शनिवार को समय ठीक रहेगा, साथियों का मार्गदर्शन काम आ सकता है

News Blast

टिप्पणी दें