May 3, 2024 : 5:35 PM
Breaking News
राष्ट्रीय

करनाल में कोरोना से दूसरी मौत, प्रदेश में 9 मरीज ऑक्सीजन पर, जबकि 3 वेंटीलेटर पर

करनाल में कोरोना से गुरुवार कोदूसरी मौत हुई। इसके बाद अब प्रदेश में मृतकों का आंकड़ा 26 पर पहुंच गया तो 12 मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई है। 9 मरीजों की सांसें ऑक्सीजन के सहारे चल रही हैं तो 3 वेंटीलेटर पर हैं।

गुरुवार को प्रदेश में 333 नए मामलों से संक्रमितोंका आंकड़ा 3290 पर पहुंच गया। हर रोज 300 से ज्यादा मरीजों के मिलने से मामलों की दोगुनी अवधि 6 दिन पर पहुंच गई है, जबकि रिकवरी रेट 34.23 पर आ गया है। कोरोना को मात देने की बजाय अब मरीज जिंदगी की जंग हार रहे हैं। यही नहीं ईएसआइसी फरीदाबाद में 4, पीजीआई रोहतक में 3, एमएम मेडिकल कॉलेज मुलाना में 2 मरीजों की सांसें ऑक्सीजन के सहारे चल रही हैं तो ईएसआइसी फरीदाबाद में 3 मरीज वेंटीलेटर पर हैं, कुल 12 मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई है। यही स्थिति सरकार की चिंता बढ़ा रही है।

17 जिलों में मिले 333 नए मामलों में सबसे ज्यादा गुरुग्राम में 215, फरीदाबाद में 35, रोहतक में 13, भिवानी में 12, रेवाड़ी में 11, कुरुक्षेत्र में 9, करनाल व हिसार में 8-8, पलवल में 7, नूंह में 4, नारनौल व कैथल में 3-3, फतेहाबाद व झज्जर में 2-2, अंबाला, पानीपत, जींद व सिरसा में 1-1 संक्रमित मिला।

इसके साथ ही 34 मरीज ठीक होकर घर लौटे, जिससे ठीक होने वालों का आंकड़ा 1123 पर पहुंच गया है। रेवाड़ी में 8, हिसार में 7, पानीपत व करनाल में 5-5, पलवल व गुरुग्राम में 4-4 तथा फतेहाबाद में एक मरीज ठीक हुआ।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक संदिग्धों के सैंपल लेने का आंकड़ा 132575 पर पहुंच गया है, जिसमें 124769 की रिपोर्ट नेगेटिव आई जबकि 4525 का इंतजार है। प्रदेश में पॉजिटिव रेट भी 2.56 फीसद पर पहुंच गया है। प्रत्येक 10 लाख पर जांच का आंकड़ा भी 5230 पर पहुंच गया है।

करनाल में 49 वर्षीय व्यक्ति ने दम तोड़ा

करनाल के कर्ण विहार का 49 वर्षीय प्रतीम शर्मा बहादुरगढ़ की एक जूते बनाने वाली फैक्ट्री में काम करता था। वह सप्ताह में एक दिन घर आता था। उसे 31 मई के दिन बुखार था। उन्होंने दवाई ली, जिससे उन्हें आराम हो गया। मंगलवार शाम को उनकी तबीयत बिगड़ गई और वे आरपीआईआईटी, बसताड़ा में भर्ती हो गए। वहां उनकी तबीयत बिगड़ी तो अमृतधारा अस्पताल में भर्ती करवाया गया। यहां से कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज लाया गया। कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात को उनकी मौत हो गई। रात में उनका कोविड-19 का सैंपल लिया गया था। गुरुवार सुबह रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिला प्रशासन ने कोविड-19 मरीज के प्रोटोकॉल के हिसाब से उनका अंतिम संस्कार करवा दिया है।

हरियाणा में मरीजों का आंकड़ा 3290 पहुंचा

  • फिलहाल प्रदेश में यूएसए से लौटे 21 लोगों, 14 इटली नागिरकों व 133 जमातियों को मिलाकर संक्रमितों का आंकड़ा 3290 पर पहुंच गया है। इनमें सबसे ज्यादा गुरुग्राम में 1410, फरीदाबाद में 522, सोनीपत में 261, झज्जर में 105, रोहतक में 110, पलवल में 86, नूंह में 82, करनाल में 74, नारनौल में 73, अंबाला में 70, , हिसार में 69, पानीपत में 66, भिवानी में 57, सिरसा में 48, कुरुक्षेत्र में 46, रेवाड़ी में 34, जींद व कैथल में 33-33, पंचकूला व फतेहाबाद में 27- 27, चरखी-दादरी में 13 तथा यमुनानगर में 9 संक्रमित मरीज हैं।
  • वहीं 14 इटली नागरिकों सहित कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा 1123 हो गया है। इनमें गुरुग्राम में 292, फरीदाबाद में 168, सोनीपत में 158, झज्जर में 92, नूंह में 66, पानीपत में 51, पलवल 48, अंबाला में 40, पंचकूला में 26, करनाल में 25, जींद में 24, नारनौल में 21, कुरुक्षेत्र में 18, सिरसा में 13, रेवाड़ी व हिसार में 12-12, यमुनानगर में 9, रोहतक में 10, फतेहाबाद में 8, भिवानी में 7, कैथल 6 तथा चरखी-दादरी में 1 मरीज ठीक होकर घर लौट चुका है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

करनाल में 49 वर्षीय प्रीतम शर्मा की मौत के बाद उनके संस्कार की तैयारी करते हुए कर्मचारी।

Related posts

प्रधानमंत्री आज सबसे ज्यादा प्रभावित 15 राज्यों के मुख्यमंत्रियों से चर्चा करेंगे; ममता बनर्जी खुद जुड़ने की बजाय किसी अफसर को बिठा सकती हैं

News Blast

पत्रकार वार्ता:आदेश गुप्ता बोलें- दिल्ली जल बोर्ड में घोटालों की सीबीसी से जांच हो

News Blast

केजरीवाल ने कहा- कोरोना के रहने तक दिल्ली के अस्पतालों में दिल्लीवालों का ही इलाज होगा, केंद्र के हॉस्पिटल सबके लिए खुले रहेंगे

News Blast

टिप्पणी दें