April 29, 2024 : 3:37 PM
Breaking News
राष्ट्रीय

दस हजार संक्रमितों वाला देश का छठवां राज्य बना उत्तर प्रदेश; शुक्रवार को 370 नए मरीज मिले

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले अब तेजी से बढ़ रहे हैं। शुक्रवार को राज्य में कोविड-19 के 370 नए मामले दर्ज हुए हैं। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या 10 हजार को पार कर गई है। दस हजार से ज्यादा मरीज वाला यूपी देश का छठवां राज्य बन गया है। वहीं बीते 24 घंटे में 11 लोगों की मौत हुई है। इस तरह अबतक कोरोना वैश्विक महामारी से मरने वालों की संख्या 268 जा पहुंची है। राज्य अबतक कोरोना वायरस संक्रमण के 10103 मामले सामने आए हैं। इसमें से 5908 लोग इजाज के बाद पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। राज्य में कोरोना के फिलहाल 3927 सक्रिय मामले हैं।

इस बीच, प्रयागराज में घूरपुर थाने में तैनात एक दारोगा की दबंगई सामने आईहै। सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न होने से नाराज घूरपुर थाने में तैनात दारोगा सुमित आनंदने सरकारी गाड़ी से किसानों की सब्जियों को रौंद डाला। मौके से लोगजान बचाकर भागे। इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद एसएसपी ने दरोगा को सस्पेंड कर दिया।

अपडेट्स…

वाराणसी:दूसरे शहरों से ट्रेन से लौटे 18 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें 3 साल की एक बच्ची भी शामिल है।रिपोर्ट आने के बाद सभी को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया।

कन्नौज:यहां शुक्रवार को10 नए मरीज सामने आए। यहां कुल संक्रमितों की संख्या87 हो गई है। इनमें से 30 ठीक हो चुके हैं। 57 मरीजों का इलाज चल रहाहै। एक साथ 10 केस आने के बादनएहॉटस्पॉट एरिया को सील कर दिया गया है।

यह तस्वीर वाराणसी की है जहां ट्रेनों से आने-जाने वालों की थर्मल स्क्रीनिंगकीजा रही है।
यह तस्वीर वाराणसी की है जहां ट्रेनों से आने-जाने वालों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है।

मुरादाबाद:केंद्र की नई गाइडलाइन के मुताबिक,जिले में 8 जून से शापिंग मॉल्स खुलेंगे। इससे पहले मॉल्स के संचालकों को ट्रेनिंग दी जाएगी।इसके लिए टीमें बना दी गई हैं। मुरादाबाद में मॉल की साफ-सफाई भी शुरू हो गई है।

यह तस्वीर मुरादाबाद के एक शॉपिंग माल की है जहां एक कर्मचारी साफ सफाई कर रहा है। प्रदेश में आठ जून से शॉपिंग मॉल्स खुल जाएंगे।
यह तस्वीर मुरादाबाद के एक शॉपिंग माल की है जहां कर्मचारी साफ-सफाई कर रहा है। प्रदेश में 8 जून से शॉपिंग मॉल्स खुल जाएंगे।

राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारीबुलेटिन के अनुसार, राज्य में अब तकसबसे अधिक 48 मौतें आगरा में हुई हैं। मेरठ में 34, अलीगढ़ और फिरोजाबाद में 16-16, मुरादाबाद में 10, कानपुर नगर में 13, गौतम बुद्ध नगर में आठ, झांसी, मथुरा और संत कबीर नगर में छह-छह लोगों की जान संक्रमण की वजह से गई है।

  • कोरोना पॉजिटिव पाए गए "9733" केसों का जिले वार विवरण: आगरा में 928, गौतमबुद्धनगर में 609, मेरठ में 493, कानपुर नगर में 466, लखनऊ में 442, गाजियाबाद में 384, फिरोजाबाद में 304, सहारनपुर में 264, मुरादाबाद, जौनपुर में 249-249, बस्ती में 220, वाराणसी में 219, रामपुर में 197, अमेठी में 183, अलीगढ़ में 177, बाराबंकी में 168, बुलन्दशहर में 167, हापुड़ में 158, गाजीपुर में 154, आजमगढ़ में 143, सिद्धार्थनगर में 142, बिजनौर में 137, संतकबीरनगर में 135, अयोध्या में 128, संभल में 127, गोरखपुर में 122 लोग संक्रमित हैं।
  • देवरिया में 121, प्रयागराज में 117, मुजफ्फरनगर में 100, मथुरा, सुल्तानपुर में 97-97, हरदोई में 96, बहराइच में 95, कन्नौज में 88, प्रतापगढ़ में 87,अम्बेडकरनगर में 81, गोण्डा में 77, बागपत में 76, लखीमपुरखीरी में 75, रायबरेली में 74, महाराजगंज में 73, अमरोहा व बरेली में 68-68, इटावा में 67, मैनपुरी में 65, चित्रकूट में 59, फतेहपुर में 55, बलिया में 53, मऊ में 52, शामली व एटा में 50-50 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले।
  • कौशाम्बी, पीलीभीत में 49-49, जालौन व फर्रूखाबाद में 48-48, बलरामपुर में 47, भदोही व झांसी में 46-46, सीतापुर, कुशीनगर में 44-44, बदायूं में 43, श्रावस्ती में 42, उन्नाव में 41, औरैया, शाहजहांपुर में 39-39, मिर्जापुर में 36, हाथरस में 35, बांदा व चंदौली में 27-27, कासगंज में 23, कानपुर देहात में 21, महोबा में 14, सोनभद्र में 9, हमीरपुर में 8 व ललितपुर में 3 पेशेंट अब तक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

यह तस्वीर प्रयागराज के घूरपुर इलाके में स्थित सब्जी मंडी की है। यहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न होने से नाराज एक दरोगा ने किसानों की सब्जियों को सरकारी वाहन से रौंद दिया।

Related posts

शोपियां में 5 आतंकी ढेर, इनमें हिज्बुल कमांडर नाली भी शामिल; दो हफ्ते पहले हुए एनकाउंटर में बच निकला था

News Blast

कोरोना की भारतीय दवा: दिल्ली में DRDO के कोविड अस्पताल में सबसे पहले दी जाएगी 2-DG दवा; इससे मरीज जल्द रिकवर होते हैं

Admin

हर एक फ्रेंड जरूरी होता है, पर कोरोना के दौर में 10 बातें भी जरूरी हैं; दोस्त के स्ट्रेस को इन 5 तोहफों के जरिए कम कर सकते हैं

News Blast

टिप्पणी दें