May 3, 2024 : 2:08 PM
Breaking News
खेल

यूरो कप टला तो आयोजकों ने ई-यूरो कप कराया, चैम्पियन इटली को मिले 33 लाख रुपए

  • पहले ई-यूरो कप में सभी 55 टीमों ने हिस्सा लिया, इटली ने फाइनल में सर्बिया को हराया
  • यूरो कप इस साल जून-जुलाई में होना था, लेकिन महामारी के कारण अगले साल के लिए टला

दैनिक भास्कर

May 26, 2020, 08:36 AM IST

यूरो कप फुटबॉल इस साल जून-जुलाई में होनी थी। लेकिन महामारी के कारण इसे अगले साल तक के लिए टाल दिया है। इसके बाद आयोजक यूरोपियन यूनियन ऑफ फुटबॉल एसोसिएशन (यूईएफए) ने ई-यूरो कप आयोजित कराया। पहली बार यूरोपियन चैंपियनशिप ई-स्पोर्ट्स के फॉर्मेट में हुई।

इटली ने सर्बिया को बेस्ट ऑफ फाइव फाइनल में 3-1 से हराकर टाइटल जीता। इटली को 33 लाख रुपए की प्राइज मनी मिली। कुल प्राइज मनी 83 लाख रुपए थी। चैंपियनशिप में यूईएफए के सभी 55 एसोसिएशन ने हिस्सा लिया।

फॉर्मेट पूरा यूरो कप की तरह ही था
इसका फॉर्मेट बिल्कुल यूरो कप के फॉर्मेट की तरह ही था। पहले क्वालिफिकेशन मुकाबले हुए, फिर ग्रुप मुकाबले और अंत में नॉकआउट। क्वार्टर फाइनल में इटली, सर्बिया के अलावा नीदरलैंड, रोमानिया, स्पेन, इजराइल, फ्रांस और क्रोएशिया ने जगह बनाई। क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल के मुकाबले बेस्ट ऑफ थ्री गेम्स के थे। सर्बिया ने रोमानिया को 2-1 और इटली ने फ्रांस को 2-0 से हराकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया था।

Related posts

BCCI खुद IPL कराएगा: इवेंट कंपनी से करार खत्म, कंपनी को हर साल 40 करोड़ रुपए मिलते थे

Admin

ऑस्ट्रेलिया ने गेंद चमकाने के लिए पसीने या लार के इस्तेमाल पर रोक लगाई, एक हफ्ते बाद प्रैक्टिस शुरू होगी

News Blast

अगरकर ने कहा- कोरोना टेस्ट निगेटिव आता है, तो खिलाड़ी को सीरीज में लार का इस्तेमाल करने देना चाहिए

News Blast

टिप्पणी दें