April 30, 2024 : 10:02 AM
Breaking News
खेल

विदेशी खिलाड़ियों के साथ अक्टूबर-नवंबर में कराया जा सकता है आईपीएल: बीसीसीआई काउंसलर

  • बीसीसीआई के काउंसलर प्रभतेज सिंह भाटिया ने कहा- सरकार की अनुमति के बाद ही टूर्नामेंट शुरू होगा
  • कोरोनावायरस के कारण 29 मार्च से होने वाले आईपीएल को बीसीसीआई ने अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया

शेखर झा

May 29, 2020, 07:55 AM IST

बीसीसीआई के काउंसलर प्रभतेज सिंह भाटिया ने कहा कि अक्टूबर-नवंबर में आईपीएल हो सकता है। बीसीसीआई इसके आयोजन की पूरी कोशिश में है। दरअसल, कोरोना के कारण 29 मार्च से होने वाले आईपीएल को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है।

प्रभतेज ने कहा, ‘आईपीएल के होने से न केवल टीम और खिलाड़ियों को फायदा होगा, बल्कि रेवेन्यू का बड़ा नुकसान होने से भी बचेगा। हर साल की तरह इस साल भी अगर आईपीएल होता है तो भारतीय खिलाड़ियों के साथ विदेशी खिलाड़ी भी मुकाबले के लिए उतरेंगे।’

विदेशी खिलाड़ी भी आ सकेंगे
उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोरोना के कारण स्थिति सामान्य नहीं होती है और अक्टूबर-नवंबर में आईपीएल होता है तो उस स्थिति में विदेशी खिलाड़ियों के आने को लेकर कोई न कोई निर्णय लिया जाएगा।

सरकार की अनुमति का इंतजार
प्रभतेज ने बताया, ‘‘खेल को फिर से ट्रैक पर लाने के लिए कई स्तर पर प्लानिंग चल रही है, लेकिन अभी कुछ भी तय नहीं किया गया है। सरकार की अनुमति मिलने के बाद ही दोबारा टूर्नामेंट शुरू हो पाएगा। हम कोरोना की स्थिति सामान्य होने और सरकार की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण पैसा जारी करने में थोड़ा समय लग रहा है। लेकिन धीरे-धीरे कर खिलाड़ियों का बकाया पैसा जारी कर दिया जाएगा।

Related posts

हार के बाद कोहली का रिएक्शन: विराट बोले- पिच को समझने में भूल हुई, बल्लेबाजों को श्रेयस से काफी कुछ सीखने की जरूरत

Admin

शारजाह में सीजन का सबसे छोटा स्कोर बनाकर भी जीती मुंबई; धोनी के नाम दर्ज हुई एक और उपलब्धि; दोनों मैचों में फील्डर्स ने दिखाया दम

News Blast

इंग्लैंड में भारतीय क्रिकेटर्स की मौज-मस्ती पड़ी भारी:परिवार के साथ बगैर मास्क के घूमे रोहित-रहाणे, पंत फुटबॉल मैच देखने पहुंचे तो अश्विन ने विम्बलडन का मजा लिया

News Blast

टिप्पणी दें