April 28, 2024 : 10:16 AM
Breaking News
MP UP ,CG खबरें ताज़ा खबर राज्य

इंदौर में पुलिसकर्मियों के घर जाने पर लगी रोक

22 जनवरी को अयोध्या में जश्न का माहौल रहेगा। प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो इसे लेकर हर राज्य का पुलिस प्रशासन चौकन्ना है। हर राज्य की पुलिस अलर्ट मोड पर है। संवेदनशील क्षेत्रों में इंटेलिजेंस और क्राइम ब्रांच को लगाया गया है। मध्य प्रदेश के इंदौर में सभी पुलिसकर्मियों के घर जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

पुलिस आयुक्त मकरंद देऊस्कर ने बताया कि इंदौर के प्रत्येक क्षेत्रों में मंदिरों में आयोजन हो रहे हैं। शुक्रवार को थाना प्रभारियों की बैठक लेकर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई। मंदिरों में भीड़ बढ़ने की संभावना को देखते हुए तय किया गया कि आने और जाने के लिए अलग अलग रास्ते बनाए जाएंगे। प्रबंधन और पुजारियों को उचित व्यस्था करने के लिए भी कहा गया है। जिससे लोगों को किसी भी परेशानी का सामना ना करना पड़े।

पुलिसकर्मियों को 24 घंटे रहना होगा मौजूद

मध्य प्रदेश में भी राम मंदिर को लेकर लोगों में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है। शहर में कईं जगहों पर शोभायात्रा और कथाओं का आयोजन भी किया जाएगा। ऐसे में पुलिस को 24 घंटे लोगों की मदद के लिए हर क्षेत्र में मौजूद रहना होगा। बल की कमी को देखते हुए 21 जनवरी की शाम से थाना प्रभारी सहित सभी पुलिसकर्मियों को थाने पर ही रुकने के निर्देश दिए गए हैं

Related posts

संचालकों ने कहा- मध्य प्रदेश सरकार को कम से कम 9वीं से 12 तक के स्कूल खोलने का निर्णय करना था; जल्द स्कूल खोलने की मांग की

News Blast

मध्‍य प्रदेश में कोरोना के रैपिड टेस्ट पर रोक, 150 रुपये में निजी लैब से आरटी-पीसीआर जांच कराएगी सरकार

News Blast

मध्‍य प्रदेश के सतना में ट्रक-कार की टक्कर में पति, पत्नी व बच्चों सहित चार की मौत

News Blast

टिप्पणी दें