इजरायल-गाजा के बीच लगातार 21 दिन से युद्ध जारी है. इस युद्ध में अब तक दोनों तरफ से मिलाकर कुल 8500 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. बीते 7 अक्टूबर को हमास के रॉकेट हमलों के बाद से इजरायली सेना ने गाजा पट्टी में जवाबी कार्रवाई तेज कर दी है. गुरुवार को इजरायली सेना ने गाजा में 250 जगहों पर हमला किया. इस बीच हमास ने एक बयान में कहा कि इजरायल के हमलों के चलते गाजा में मारे गए बंधकों की अनुमानित संख्या लगभग 50 है. बता दें कि हमास ने करीब 224 लोगों को हमले के दौरान बंधक बना लिया और अपने साथ गाजा पट्टी ले आए.गाजा के हमास-नियंत्रित स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजरायल ने लगातार हवाई हमलों का जवाब दिया है और 7,000 से अधिक लोग मारे गए हैं. अगर सीमा के पास तैनात इजरायली सेना आक्रामक हमला करती है तो मरने वालों की संख्या में काफी वृद्धि होने की उम्मीद है. फिलिस्तीनी क्षेत्रों के लिए संयुक्त राष्ट्र के मानवीय समन्वयक, लिन हेस्टिंग्स ने कहा कि गाजा शहर की आबादी को खाली करने की इजरायली सेना की चेतावनी के बावजूद, ऐसा लगता है कि इन सूचनाओं का कम असर हुआ है. उन्होंने एक बयान में कहा कि जब निकासी मार्गों पर बमबारी की जाती है, तो लोगों के पास असंभव विकल्पों के अलावा कुछ नहीं बचता है. गाजा में लोग कहीं भी सुरक्षित नहीं है.
