December 1, 2023 : 6:38 AM
Breaking News
MP UP ,CG खबरें ताज़ा खबर राज्य राष्ट्रीय हेल्थ

नीचे आएगी, लेकिन जितेंद्र परिहार वहां नहीं आया। इसके बाद उसने अपने बच्चों को बुलवाने की मांग रखी तो बच्चे और पति आ गए तो महिला टावर से नीचे उतर आई।

बिछिया विकासखंड के अंतर्गत आने वाले लफरा ग्राम पंचायत के हायर सेकेंडरी स्कूल में एक घिनौना मामला सामने आया है। स्कूल के कुछ शरारती लड़कों ने छात्राओं के पानी की बोतल में पेशाब भर कर रख दी। छात्राओं ने जब पानी पीने के लिए बोतल उठाई तब पानी की गंध से उन्हें पता चला कि वह पानी नहीं पेशाब है। इस बात की जानकारी छात्राओं ने शाला प्रबंधन एवं अपने अभिभावकों को दी।

बताया जा रहा है कि अभिभावकों ने इसकी सूचना ग्राम कोटवार को भी दी। इस घटना के बाद से अभिभावकों में जबरदस्त आक्रोश है और वे वर्तमान शाला प्रबंधन समिति को भंग करने की मांग भी कर रहे हैं।

इस बात की आदिवासी विकास विभाग के सूचना सहायक आयुक्त विजय तेकाम को दी गई। इस बारे में सहायक आयुक्त तेकाम का कहना है कि मामले की शिकायत उन तक पहुंची है। दो बोतल है, जिसमें से एक बोतल को छात्राओं ने पानी से धो दिया है दूसरी बोतल में कुछ मात्रा में पानी जैसा पदार्थ बचा हुआ है।

जिसकी जांच पड़ताल कराई जा रही है। अभी इस संबंध में किसी भी तरह के तथ्य सामने नहीं आ पाए हैं। चूंकि यह मामला छात्र-छात्राओं से जुड़ा हुआ है। इसीलिए इस मामले की जांच में बेहद संवेदनशीलता और सावधानी बरती जा रही है।

इनका यह कहना है

इस मामले की जांच की जा रही है। जांच पड़ताल पूरी हुए बिना इस मामले में किसी भी तरह की टिप्पणी नहीं की जा सकती।

Related posts

321 corona contagions found in 24 hours in UP, Lucknow has the highest number of cases: infection spreading rapidly in 16 districts | UP में 24 घंटे में 321 कोरोना संक्रमि पाए गए, लखनऊ में सबसे ज्यादा केस मिले: 16 जिलों में तेजी से फैल रहा संक्रमण

Admin

कोरोना से 2 साल में करीब 5 लाख मौतें, 4 करोड़ से अधिक केस; आखिर कब खत्म होगी कोविड-19 से भारत की जंग

News Blast

टीआई गोलीकांड : हनीट्रैप में फंस गए थे हाकम सिंह! एएसआई रंजना खांडे और कथित पत्नी गिरफ्तार

News Blast

टिप्पणी दें