May 3, 2024 : 8:07 PM
Breaking News
MP UP ,CG खबरें ताज़ा खबर राज्य राष्ट्रीय लाइफस्टाइल

आदिपुरुष के किस डायलॉग पर हुआ नेपाल में विवाद

आदिपुरुष

हिंदी फ़िल्म ‘आदिपुरुष’ में सीता के किरदार से जुड़े एक डायलॉग पर नेपाल में विवाद खड़ा हो गया है.

फ़िल्म में सीता को ‘भारत की बेटी’ बताया गया है. नेपाल की राजधानी काठमांडु के मेयर ने इसी डायलॉग पर आपत्ति जताई है.

बालेंद्र शाह ‘बालेन’ ने फिल्म निर्माताओं से कहा है कि वे अपनी फ़िल्म में से इस डायलॉग को हटा दें.

इसके लिए उन्होंने फिल्म निर्माताओं को तीन दिन का वक़्त दिया है. इसके साथ ही उन्होंने दूसरी हिंदी फ़िल्मों के लिए भी चेतावनी जारी की है.

वहीं, फ़िल्म निर्माताओं से जुड़े सूत्रों ने  बताया है कि नेपाल के सेंसर बोर्ड ने फिल्म में से आपत्तिजनक सामग्री को म्यूट कर दिया है.

.

आदिपुरुष फ़िल्म का सीन

इमेज स्रोत,COMMUNIQUÉ FILM PR

काठमांडु के मेयर ने किस बात पर जताई आपत्ति

राम कथा पर आधारित इस फ़िल्म को रावण से लेकर सीता समेत दूसरे किरदारों के फिल्मांकन पर आलोचना का सामना करना पड़ रहा है.

लेकिन नेपाल में इस फ़िल्म को एक अलग तरह के विवाद का सामना करना पड़ रहा है. इस फ़िल्म में सीता को भारत को बेटी बताया गया है.

जबकि नेपाल दावा करता आया है कि पौराणिक किरदार सीता का जन्म नेपाल के जनकपुर में हुआ था. इसी वजह से नेपाल में फिल्म के इस डायलॉग पर विवाद खड़ा हुआ है.

काठमांडु मेयर बालेंद्र शाह ‘बलेन’ ने कहा है कि ‘जब तक आदिपुरुष में से सीता को भारत की बेटी बताने वाला संवाद हटाया नहीं जाएगा तब तक किसी भी हिंदी फ़िल्म को काठमांडु मेट्रोपॉलिटन सिटी में नहीं चलने दिया जाएगा.

बालेंद्र शाह ने कहा है कि ‘ये ग़लती सुधारने के लिए तीन दिन का वक़्त दिया गया है.’

Related posts

जेएनयू में आया कोरोना संक्रमण का पहला मामला

News Blast

पितृपक्ष की एकादशी 13 सितंबर को, इस दिन विष्णु पूजा और श्राद्ध करने से मृतात्माओं को मिलता है मोक्ष

News Blast

कोरोना काल में बच्चों के लिए शारीरिक शिक्षा बेहद जरूरी

News Blast

टिप्पणी दें