April 30, 2024 : 8:08 PM
Breaking News
MP UP ,CG राज्य

MP Weather Today: 26 जिलों में बारिश का अलर्ट, बिपरजॉय के असर से दो दिन बाद कुछ इलाकों में बदलेगा मौसम

गुरुवार को भी 26 जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है। आंधी के लिए अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विभाग के आंकड़ों की बात करें तो तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं देखा गया। राजधानी भोपाल में शाम के समय हल्की बूंदाबांदी ने ठंडक घोल दी।
MP Weather Update Today: weather will change in some areas after two days due to the effect of Biparjoy
भोपाल में शाम को मौसम बदला और हल्की बारिश हुई।
मध्यप्रदेश में भीषण गर्मी से राहत है। कहीं-कहीं बादल बने हुए हैं, जिससे दिन का पार नहीं चढ़ रहा है। हल्की का बारिश भी हो रही है।  राजधानी भोपाल में शाम के समय हल्की बूंदाबांदी ने ठंडक घोल दी। बिपरजॉय के असर से दो दिन बाद ग्वालियर चंबल इलाकों में मौसम बदल सकता है। वहीं गुरुवार को भी 26 जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है। आंधी के लिए अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विभाग के आंकड़ों की बात करें तो तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं देखा गया। प्रदेश में रीवा और खजुराहो सबसे गर्म रहे। दोनों की जगह 43.4 डिग्री अधिकतम तापमान रहा। वहीं नौगांव में रात सबसे गर्म रही। नौगांव में 31.5 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। पूर्वी मप्र के इलाके ज्यादा गर्म रहे। प्रदेश के पांच सबसे गर्म शहर

शहर अधिकतम तापमान
खजुराहो 43.4
रीवा 43.4
टीकमगढ़ 43
सीधी 42.6
नौगांव 42.4

Related posts

News Blast

एक आधार पर लापरवाही का डबल डोज!:भिंड में पहला टीका कोवैक्सिन तो दूसरा कोवीशील्ड का, रिकॉर्ड पर दोनों फर्स्ट डोज बताए; लगवाना पड़ सकता है ‘तीसरा’ डोज

News Blast

कैंडी में गंदगी की परत: लालीपॉप और कैंडी बनाने की फैक्ट्री में दबिश, 4 हजार किलो लालीपॉप और साढ़े 5 हजार किलो कैंडी जब्त

Admin

टिप्पणी दें