April 28, 2024 : 8:48 PM
Breaking News
MP UP ,CG अन्तर्राष्ट्रीय खबरें ताज़ा खबर महाराष्ट्र राज्य राष्ट्रीय लाइफस्टाइल हेल्थ

UP Corona Update: पैर पसार रहा संक्रमण, पिछले 24 घंटे में 7,695 नए मामले, 4 मरीजों की मौत

Uttar Pradesh Coronavirus News: उत्तर प्रदेश में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. पिछले 24 घंटे में प्रदेश में सात हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने आए हैं.यूपी के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी अमित मोहन प्रसाद ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 7,695 नए मामले सामने आए और 253 मरीज डिस्चार्ज हुए. इस समय प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 25,974 है. अब तक कुल 16,88,648 मरीज स्वस्थ हुए हैं. बीते 24 घंटों में 4 मरीजों की मौत हो गई है.

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर महामारी कोरोनावायरस ने पैर पसारना शुरू कर दिया है. राज्य में कोविड से अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है. यूपी के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी अमित मोहन प्रसाद ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 7,695 नए मामले सामने आए और 253 मरीज डिस्चार्ज हुए. इस समय प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 25,974 है. अब तक कुल 16,88,648 मरीज स्वस्थ हुए हैं. बीते 24 घंटों में 4 मरीजों की मौत हो गई है. कोरोना को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को टीम-9 के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि संक्रमण की रोकथाम के दृष्टिगत सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं. मास्क के प्रयोग, सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजेशन इत्यादि से इस संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है.इससे पहले शनिवार को उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग से जारी बुलेटिन के मुताबिक, बीते 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कुल 6411 मामले सामने आए. इस दौरान यूपी में संक्रमण से 6 लोगों की मौत हो गई है. दो दिन पहले यूपी में कोरोना के महजा 3121 नए मामले सामने आए थे. इस लिहाज से देखें तो दो दिन के भीतर यूपी में कोरोना संक्रमण की दर दोगुनी हो गई है. पिछले 24 घंटे में यूपी की राजधानी लखनऊ में कोविड-19 के 867 नए मरीज मिले हैं.

वहीं बता दें कि देश में पिछले  24 घंटों में कोरोना के 1,59,632 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इस दौरान 40,863 लोग डिस्चार्ज हुए और 327 लोगों की मौत दर्ज की गई. भारत में एक्टिव केस वर्तमान में 5,90,611 हैं. देश में रिकवरी रेट वर्तमान में 96.98 प्रतिशत है.

देश में पिछले 24 घंटे में 327 लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,83,790 हो गई है. मंत्रालय के सुबह आठ बजे के अपडेट आंकड़ों के अनुसार, भारत में ओमिक्रॉन स्वरूप से संक्रमण के 552 नए मामले सामने आने के बाद देश के 27 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों में कोरोना वायरस के इस स्वरूप से अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 3,623 हो गई है.

Related posts

ट्रम्प विश्व नेतृत्व का दावा कर रहे, पर उन्हीं के ऑफिस में उथल-पुथल, अमेरिका में बेरोजगारी दर तिगुनी है: क्लिंटन

News Blast

इस महीने बृहस्पति के धनु राशि में आने से शुरू हो सकता है 6 राशियों का अच्छा समय

News Blast

ट्रक ने कार को मारी टक्कर बाल-बाल बचीं सब इंस्पेक्टर

News Blast

टिप्पणी दें