May 3, 2024 : 11:23 AM
Breaking News
Other

काला सोमवार, संभला मंगलवार…शेयर में पैसे लगानेवालों के लिए संदेश क्या है

हलाल स्ट्रीट… सेंसेक्स और निफ्टी लहूलुहान – यह सारी बातें सोमवार के बाज़ार पर चिपकाई जा सकती हैं. सुबह बाज़ार खुलने के कुछ ही मिनटों के भीतर निवेशकों के क़रीब सवा पांच लाख करोड़ रुपए हवा हो चुके थे.

दोपहर होते होते यह आंकड़ा नौ लाख करोड़ पर पहुंच गया और बाज़ार बंद होने तक का अनुमान है क़रीब 6.81 लाख करोड़ रुपए का. यह सारी रक़म न किसी की जेब से निकली न किसी की जेब में गई, मगर इसे सांकेतिक या नोशनल नुकसान कहा जाता है.

यानी शुक्रवार को बाज़ार बंद होते वक्त भारत के बाज़ार में सारे शेयरों की कुल मिलाकर जो क़ीमत थी, उसके मुकाबले सोमवार की सुबह दोपहर और शाम को इन शेयरों के दाम गिरने की वजह से उसमें कितनी कमी आई यह उसका आंकड़ा था.

लेकिन रात गई तो बात गई. मंगलवार की सुबह फिर तेज़ी के साथ हुई, यानी वही पौने सात लाख करोड़ रुपए का घाटा अब कहां गया पता नहीं.जिन लोगों ने न ख़रीदा न बेचा, उन्हें कोई फ़र्क नहीं पड़ा. लेकिन फिर भी जिसने भी अपना पोर्टफोलियो खोलकर देखा, उसे कुछ न कुछ झटका तो लगा ही होगा. और यहीं पहला सबक भी है.

Related posts

Bhopal News: भोपाल में निजी स्कूल में चौथी कक्षा के बच्चे को टीचर ने बाल पकड़कर खींचे, पीटा, एफआईआर दर्ज

News Blast

आज दिल है पानी, पानी…’ पर भीगते हुए जमकर नाचा दूल्हा, मस्ती में आए बाराती; देखें वायरल वीडियो

News Blast

रोहिणी कोर्ट शूटआउट : उमंग यादव ने हमलावरों को लाने के लिए दोस्त से उधार मांगी थी कार

News Blast

टिप्पणी दें