April 20, 2024 : 12:39 PM
Breaking News
Other

गुजरात: पपी के नाम से नाराज पड़ोसी ने महिला को किया आग के हवाले, अस्पताल में हालत गंभीर

अहमदाबाद. पुलिस ने मंगलवार को कहा कि एक महिला को उसके पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति ने कथित तौर पर आग लगा दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. पुलिस का कहना है पड़ोसी इस बात से नाराज था कि महिला के पालतू पिल्ले (पपी) का नाम और हमलावरों में से एक की पत्नी के नाम में समानता थी, इसी वजह से उसने महिला को आग के हवाले कर दिया.घटना सोमवार दोपहर भावनगर जिले के पलिताना कस्बे की है. पीड़िता नीताबेन सरवैया (35) आग लगने से गंभीर रूप से झुलस गई है. पलिताना शहर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि महिला का भावनगर के सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

उन्होंने कहा, “घटना के वक्त सरवैया अपने सबसे छोटे बेटे के साथ घर पर थी. उसका पति और दो बच्चे बाहर गए हुए थे.” प्राथमिकी के अनुसार, सरवैया के पड़ोसी सुरभाई भारवाड़ और पांच अन्य सोमवार दोपहर उसके घर में घुस आए. उनलोगों ने सरवैया द्वारा अपने पिल्ले का नाम “सोनू” रखने पर आपत्ति जताई, जो भारवाड़ की पत्नी का भी उपनाम है.पुलिस को बयान में पीड़िता ने क्या कहापुलिस ने कहा कि भरवाड़ ने सरवैया पर जानबूझकर अपनी पत्नी के नाम पर पिल्ला का नाम रखने का आरोप लगाया. पुलिस को दिए अपने बयान में, सरवैया ने कहा कि भरवाड़ ने उसके साथ दुर्व्यवहार किया, लेकिन उसने उससे और अन्य लोगों से बचने की कोशिश की. जैसे ही वह किचन में घुसी, तीन लोग उसके पीछे हो लिए. पुलिस ने कहा कि उनमें से एक ने सरवैया पर कंटेनर से मिट्टी का तेल डाला और माचिस की तीली जलाकर आग लगा दी.पहले भी हुआ था महिला और आरोपी पड़ोसी में झगड़ाइसके बाद, सरवैया ने शोर मचाया, जिसे सुनकर कुछ पड़ोसी उसके घर पहुंचे. उसी समय उसका पति भी आ गया. उनलोगों ने उसके पति के कोट से आग बुझाई. अधिकारी ने बताया कि महिला गंभीर रूप से झुलस गई है. पुलिस के मुताबिक, सरवैया और उसके हमलावरों के परिवारों में पहले भी पानी की आपूर्ति को लेकर झगड़ा हुआ था. हालांकि, यह मामला सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझा लिया गया था

Related posts

ब्राह्मण जागेगा तभी राष्ट्र जागेगा । उत्तर भारतीय ब्राह्मण समाज, मुम्बई

News Blast

टैग करने से परेशान खिलाड़ी ने लिखा- मैं पंजाब का पूर्व CM नहीं गोलकीपर हूं, तो कैप्टन अमरिंदर ने यूं दिया जवाब

News Blast

केंद्र को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस, वैक्सीन के लिए आधार कार्ड दिखाने के लिए ना बनाए दबाव

News Blast

टिप्पणी दें