May 3, 2024 : 8:15 PM
Breaking News
MP UP ,CG Other खबरें ताज़ा खबर राज्य राष्ट्रीय

काशी विश्वनाथ धाम प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे PM मोदी

बाबा विश्वनाथ (Kashi Vishwanath) की नगरी काशी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 13 दिसंबर को काशी विश्वनाथ धाम प्रोजेक्ट का उद्धाटन करेंगे. इस प्रोजेक्ट के तहत काशी विश्वनाथ कॉरिडोर निर्माण किया गया है. 30 हजार स्क्वॉयर मीटर में फैले इस कॉरिडर का निर्माण सावन और महाशिवरात्रि में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं में बढ़ोतरी के लिए किया गया है.  इस प्रोजेक्ट के जरिए काशी विश्वनाथ मंदिर को गंगा नदी पर स्थित ललिता घाट से लिंक किया जाएगा. पीएम मोदी 13 दिसंबर को ललिता घाट से इस कॉरिडोर में प्रवेश करेंगे और इसके उद्घाटन के बाद पैदल चलते हुए बाबा विश्वनाथ के मंदिर पहुंचेंगे. इस कार्यक्रम में देशभर के विख्यात संतों, ज्योतिर्लिंग के महंत, पीठाधीश्वर और महामंडलेश्वर को आमंत्रित किया गया हैयूपी में बीजेपी मीडिया सेल के संयोजक शशि कुमार ने कहा कि गंगा रीवर बैंक पर 13 दिसंबर से 14 जनवरी तक ‘भव्य काशी, दिव्य काशी’ कार्यक्रम के तहत लेजर शो और आतिशबाजी होगी. साथ ही बाबा काशी विश्वनाथ का प्रसाद और प्रोजेक्ट से जुड़ी बुकलेट वाराणसी के हर घर में भेजी जाएगी. इसके अलावा यहां बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और देशभर से बीजेपी के 200 मेयर को बुलाने की योजना भी है.काशी विश्वनाथ प्रोजेक्ट को पीएम मोदी ने मार्च 2018 में लॉन्च किया था. इसके ब्लूप्रिंट के तहत प्रोजेक्ट का कुल क्षेत्रफल 03 हजार स्क्वेयर मीटर है जिसमें सप्ताह के दिनों में 15 हजार लोगों के पहुंचने की व्यवस्था , सप्ताहांत के दिनों में 40 हजार और सावन व शिवरात्रि जैसे कार्यक्रमों में ढाई से तीन लाख लोगों के शामिल होने पर पर्याप्त व्यवस्था का इंतजाम होगा. इसमें काशी विश्वनाथ धाम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए यात्री सुविधा केंद्र, अतिथि विश्राम गृह, लाइब्रेरी, म्यूजियम और आध्यात्मिक पुस्तक केंद्र हर 25 फीट पर ललिता घाट से काशी विश्वनाथ मंदिर तक स्थित होंगे. इसके अलावा गंगा व्यू कैफे, 3500 स्क्वेयर फीट में फैला मंदिर चौक, सिटी म्यूजियम और नीलकंठ पवैलियन भी इस प्रोजेक्ट का अहम आकर्षण होगा.

Related posts

आईजीआई एयरपोर्ट हाई अलर्ट पर, राहुल गांधी बोले- केंद्र सरकार प्रभावित राज्यों और किसानों की मदद करे

News Blast

प्राइवेट स्कूलों को झटका, 15 दिन में एसएलसी जारी नहीं की तो भी सरकारी स्कूल में दिया जाएगा एडमिशन

News Blast

संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद बोले- डाटा सेफ्टी के लिए यह डिजिटल स्ट्राइक थी; बुरी नजर डालने वाले को मुंहतोड़ जवाब देंगे

News Blast

टिप्पणी दें