May 2, 2024 : 10:15 PM
Breaking News
MP UP ,CG खबरें ताज़ा खबर राज्य

कोरोना:भोपाल-इंदौर सहित छह जिलों में फिर मिले पॉजिटिव केस

मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला थम नहीं पा रहा है। उपचुनाव में राजनीतिक सरगर्मी और अब त्योहार की वजह से बाजारों में भीड़भाड़ व कोरोना गाइड लाइन के उल्लंघन से नए मरीजों के मिलने का क्रम जारी है। भोपाल, इंदौर में अब तक शून्य संक्रमित मिलने की स्थिति नहीं बन पाई है।

मध्य प्रदेश में उपचुनाव की वजह से भोपाल, इंदौर से लेकर उपचुनाव वाले जिलों में कोरोना गाइड लाइन का उल्लंघन होता रहा है और अब दो नवंबर को मतगणना के दौरान भी इसी तरह कोरोना गाइड लाइन की धज्जियां उड़ेंगी। इधर, त्योहार के कारण उपचुनाव वाले जिलों सहित प्रदेशभर के शहरी-ग्रामीण क्षेत्र के बाजारों में भीड़भाड़ से कोरोना गाइड लाइन का पालन नहीं हो पा रहा है। ग्राहक तो सड़क पर बिना मास्क व दो गज की दूरी का पालन कर नहीं रहे हैं, वहीं दुकानदारों को भी बिना मास्क के व्यापार करते देखा जा रहा है। इससे कोरोना संक्रमित नए मरीजों की संख्या शून्य को नहीं छू पा रही है।रविवार की शाम तक प्रदेश में 16 संक्रमित मिले
कोरोना संक्रमण की सरकारी स्वास्थ्य रिपोर्टों की मानें तो रविवार की शाम छह बजे तक मध्य प्रदेश में 16 नए संक्रमित मरीज पाए गए हैं। इनमें से सबसे ज्यादा आठ केस इंदौर में मिले हैं जबकि भोपाल, बालाघाट व सागर के दो-दो, राजगढ़-धार के एक-एक पॉजिटिव केस हैं। इस प्रकार अभी भी प्रदेश में 115 एक्टिव संक्रमित हैं जिससे संक्रमण दर 0,02 प्रतिशत बनी हुई है

Related posts

नए साल में आटो रिक्शा पर सख्ती करेगा आरटीओ

News Blast

कांग्रेस के ही दो पूर्व विधायकों के बीच टक्कर, जनता के मुद्दे गायब, चुनावी जंग में कौआ और पंछी जैसे शब्दों के तीर; जानिए 14 बार हुए चुनाव में कब-कौन जीता

News Blast

हबीबगंज रेलवे स्टेशन को 5 स्टार:ग्रीन, टिकाऊ और नेचर के अनुकूल बिल्डिंग होने का इनाम; ISO सर्टिफाइड स्टेशन होने का पुरस्कार भी मिल चुका

News Blast

टिप्पणी दें