April 29, 2024 : 11:16 PM
Breaking News
Other

कोरोना का टीका नवंबर-दिसंबर तक बच्चों को लगना शुरू हो सकता है

बेंगलुरु, आइएएनएस। Covid-19 Vaccine For Children: बच्चों में कोरोना वैक्सीन कब लगेगी यह प्रश्न सभी के दिमाग में इस वक्त चल रहा है। क्योंकि सभी ने कोरोना की दूसरी लहर देख ली है। कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच अभिभावक अपने बच्चों को फिर से स्कूल भेजने को लेकर चिंतित है। हालांकि, माना जा रहा है कि अक्टूबर में बच्चों को कोरोना की वैक्सीन लगना शुरू हो जाएगी। इस क्रम में कर्नाटक के बच्चों को दिसंबर तक कोरोना का टीका लग सकता है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री के. सुधाकर ने घोषणा करते हुए कहा कि नवंबर या दिसंबर तक कर्नाटक में बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगना शुरू हो जाएगी।रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया के साथ कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के. सुधाकर ने कहा कि केंद्र सरकार जाइडस कैडिला कंपनी के साथ बच्चों के लिए कोरोना टीकों की कीमत पर बातचीत कर रही है। उन्होंने कहा कि अगर ये बातचीत सफल होती है, तो कर्नाटक में नवंबर और दिसंबर के महीने तक बच्चों के लिए टीका उपलब्ध हो जाएगा।राज्य मंत्री ने कहा, ‘केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के साथ बैठक बच्चों की वैक्सीन को लेकर चर्चा हुई।’ इसके साथ ही सुधाकर ने कहा कि राज्य में तीसरी लहर की भविष्यवाणी करना संभव नहीं है। हालांकि, हमने सभी सावधानियां बरती हैं और पड़ोसी राज्यों केरल और महाराष्ट्र के दबाव के बावजूद कड़े प्रतिबंध अभी भी लागू हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कर्नाटक उन लोगों के लिए बूस्टर शाट्स देने पर भी चर्चा कर रहा है, जिन्होंने एक कोविड -19 की दोनों डोज ले ली है।

Related posts

धर्म प्रचार यात्रा

News Blast

लंबे समय बाद कोरोना के दैनिक मामलों में भारी कमी,

News Blast

Satna Crime : छात्र की पिटाई का वीडियो प्रसारित, हेड मास्टर की साइकिल की हवा निकाली थी

News Blast

टिप्पणी दें