May 3, 2024 : 2:08 PM
Breaking News
करीयर

JEE मेन- 2021:चौथे सेशन की परीक्षा के लिए NTA ने फिर ओपन की एप्लीकेशन विंडो, अब 11 अगस्त तक कर सकेंगे आवेदन

  • Hindi News
  • Career
  • JEE Main 2021| NTA Re opened The Application Window For The Fourth Session Examination, Now Candidates Will Be Able To Apply Till August 11

2 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने JEE मेन- 2021 के चौथे फेज की परीक्षा के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन विंडो को दोबारा ओपन कर दी है। एजेंसी ने कैंडिडेट्स की मांगों को ध्यान में रखते हुए JEE मेन 2021 की मई सेशन की परीक्षा के लिए आवेदन वापस लेने या आवेदन करने का एक और मौका देने का फैसला किया।

11 अगस्त तक ओपन रहेगी विंडो

अब कैंडिडेट्स पेपर 2ए (बी.आर्क.)/पेपर 2बी (बी. प्लानिंग) और पेपर – 1 (बीई/ बी.टेक.) के लिए बुधवार, 11 अगस्त (रात 09 बजे) तक आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा एग्जाम के लिए ऑनलाइन फीस सबमिट करने की आखिरी तारीख 11 अगस्त (रात 11:50 बजे) तक तय की गई है। चौथे फेज के लिए कुल 7.32 लाख कैंडिडेट्स पहले ही रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं।

इस साल चार बार हो रही परीक्षा

कोरोना के कारण स्थगित हुई JEE मेन- 2021 की मई सेशन की परीक्षा अब 26, 27, 31 अगस्त और 01 सितंबर और 02 सितंबर को आयोजित की जाएगी। इस साल इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम 4 फेज में आयोजित किया जा रहा है। इसके तहत पहले और दूसरे सेशन की परीक्षा फरवरी और मार्च में आयोजित की जा चुकी है। वहीं, अप्रैल सेशन की परीक्षा जुलाई में आयोजित की गई।

खबरें और भी हैं…

Related posts

UPPCL ARO Recruitment: यूपी में सहायक समीक्षा अधिकारी की निकली वैकेंसी, स्नातक कर सकते है अप्लाई

News Blast

IIT, NIT समेत अन्य इंस्टीट्यूट की कुल 50798 सीटों पर मिलेगा एडमिशन, 15 अक्टूबर तक हाेगा रजिस्ट्रेशन और च्वाॅइस फिलिंग, पहले राउंड का अलॉटमेंट 17 को

News Blast

REET-2021 लास्ट डेट आज:कोरोनाकाल में पति को खो चुकी अभ्यर्थी ऑनलाइन कर सकती हैं श्रेणी संशोधन, अब तक 16.51 लाख से ज्यादा आवेदन

News Blast

टिप्पणी दें