April 25, 2024 : 7:20 AM
Breaking News
करीयर

IIT, NIT समेत अन्य इंस्टीट्यूट की कुल 50798 सीटों पर मिलेगा एडमिशन, 15 अक्टूबर तक हाेगा रजिस्ट्रेशन और च्वाॅइस फिलिंग, पहले राउंड का अलॉटमेंट 17 को

  • Hindi News
  • Career
  • JEE Advanced 2020| Admission Will Be Given On Total 50798 Seats Of IIT, NIT And Other Institutes, Registration And Choice Filling Will Be Done By October 15, First Round Allotment Will Be On 17

एक दिन पहले

  • कॉपी लिंक

देश के 23 IITs में एडमिशन के लिए IIT दिल्ली ने सोमवार को ही JEE एडवांस्ड का रिजल्ट जारी कर दिया है। IIT दिल्ली की तरफ से जारी शेड्यूल के मुताबिक रिजल्ट के बाद 6 अक्टूबर से ही काउंसलिंग की प्रक्रिया की शुरू हो चुकी है। JEE एडवांस्ड 2020 में क्वालिफाय होने वाले कैंडिडेट्स को काउंसलिंग ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) में रजिस्ट्रर करना होगा। सीटें मेरिट के आधार पर अलॉट की जाएंगी।

7 की बजाए 6 राउंड में होगी काउंसलिंग

इस साल सात के बजाय छह काउंसलिंग राउंड होंगे। स्टूडेंट्स 15 अक्टूबर शाम 5 बजे रजिस्ट्रेशन और च्वाॅइस फिलिंग कर सकते हैं। पहले राउंड का सीट आवंटन 17 अक्टूबर को होगा। सीट आवंटन के बाद जरूरी डॉक्यूमेंट्स को अपलोड कर ऑनलाइन रिपोर्टिंग करनी होगी। च्वाॅइस लॉक करने से पहले चेक करें, क्योंकि बाद में बदलाव नहीं हाे सकेगा। काउंसलिंग पोर्टल पर पहुंचने के लिए यहां क्लिक करें।

13 नवंबर तक तक होगी काउंसलिंग

काउंसलिंग 13 नवंबर तक 6 चरणों में होगी। कोविड-19 के कारण रिपोर्टिंग और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रोसेस पूरी तरह ऑनलाइन हाेगी। ऑनलाइन रिपोर्टिंग और डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन में अगर कोई कमी पाई जाती है, तो JoSAA द्वारा स्टूडेंट्स से इस संबंध में क्वेरी की जाएगी, इसका जवाब देने के लिए समय भी दिया जाएगा।

कुल 50798 सीटों पर होगा एडमिशन

इस सभी IITs की कुल 16053 सीटों पर एडमिशन होगा, इसमें 1533 सीटें सुपर न्यूमरेरी कोटे से फीमेल पूल में आवंटित की जाएगी। पिछले साल कुल 13 हजार 585 सीटों पर प्रवेश दिया गया था। वहीं, NIT की 851 फीमेल पूल सुपर न्यूमरेरी सीटें मिलाकर 23506 सीटों पर प्रवेश होगा। जबकि पिछले साल 21 हजार 60 सीटों पर प्रवेश दिया गया था। यानी इस वर्ष 2446 अधिक सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा।

इसके अलावा ट्रिपल आईटी की 5,643 और GFTI की 5,596 सीटों पर प्रवेश होगा। इसमें ट्रिपल आईटी में फीमेल पूल सुपर न्यूमरेरी की 239 सीटें शामिल हैं। इस साल JoSAA काउंसलिंग से IIT, NIT, ट्रिपल आईटी एवं GFTI में कुल 50798 सीटों पर एडमिशन होगा।

Related posts

Sarkari Naukri LIVE Updates: एक क्लिक पर पढ़िए, किन सरकारी विभागों में निकली हैं भर्तियां

News Blast

PGDM और MBA में ग्रेजुएशन के नंबर के आधार पर मिलेगा एडमिशन, AICTE ने संस्थानों को मेरिट लिस्ट तैयार करने के दिए निर्देश

News Blast

सरकारी नौकरी: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने 125 पदों पर भर्ती के लिए जारी किया नोटिफिकेशन, 25 नवंबर तक अप्लाय कर सकते हैं कैंडिडेट्स

Admin

टिप्पणी दें