May 3, 2024 : 10:50 PM
Breaking News
करीयर

CBSE इंप्रूवमेंट एग्जाम 2021:बोर्ड ने जारी की 10वीं और 12वीं के इंप्रूवमेंट और कंपार्टमेंट एग्जाम की डेटशीट, 25 अगस्त से शुरू होगी दोनों क्लासेस की परीक्षा

  • Hindi News
  • Career
  • CBSE Improvement Compartment Exam 2021| Board Has Released The Datesheet Of 10th 12th Improvement And Compartment Examination, Examination Of Both Classes Will Start From August 25

एक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने 10वीं- 12वीं की इंप्रूवमेंट और कंपार्टमेंट परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है। जारी शेड्यूल के मुताबिक 10वीं की परीक्षा 25 अगस्त से 8 सितंबर तक जारी रहेगी। वहीं, 12वीं की परीक्षा 25 अगस्त से 15 सितंबर तक आयोजित की जाएगी। स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर डेटशीट देख सकते हैं।

प्राइवेट और पत्राचार कैंडिडेट्स के लिए भी होगी परीक्षा

इंप्रूवमेंट और कंपार्टमेंट के साथ ही प्राइवेट और पत्राचार कैंडिडेट्स के लिए भी यह परीक्षा आयोजित की जाएगा। परीक्षा सुबह 10:30 बजे शुरू होगी। वहीं, क्वेश्चन पेपर सुबह 10:15 बजे बांटे जाएंगे। पेपर पढ़ने के लिए कैंडिडेट्स को 15 मिनट का समय दिया जाएगा, जबकि आंसर शीट सुबह 10 बजे वितरित की जाएगी। बोर्ड ने डेटशीट जारी करने के साथ ही परीक्षा के लिए गाइडलाइंस भी जारी की हैं। स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं।

ऑफलाइन परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू

बोर्ड की ऑफलाइन परीक्षा में ऐसे स्टूडेंट्स शामिल हो सकेंगे जो इस साल जारी हुए 10वीं- 12वीं के रिजल्ट से संतुष्ट नहीं हैं। ऑफलाइन परीक्षा 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 10 अगस्त 2021 से शुरू हो गई है। दरअसल, इस बार बोर्ड ने कोरोना की दूसरी लहर के चलते 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को कैंसिल कर दिया था। इसके बाद वैकल्पिक मूल्यांकन स्कीम के आधार पर 30 जुलाई को 12वीं और 3 अगस्त को 10वीं का रिजल्ट जारी किया गया था।

10वीं की डेटशीट के लिए यहां क्लिक करें

12वीं की डेटशीट के लिए यहां क्लिक करें

खबरें और भी हैं…

Related posts

अब स्कूलों में 5वीं तक मातृभाषा में होगी पढ़ाई, इंग्लिश मीडियम में पढ़ाई की अनिवार्यता खत्म, संस्कृत के साथ तीन भारतीय भाषाओं का होगा विकल्प

News Blast

आईआईटी मद्रास ने शुरू किया साइबर सिक्‍योर‍िटी कोर्स, वीकएंड पर होंगी ऑनलाइन क्‍लासेज

News Blast

सरकारी नौकरी:इंडियन कोस्ट गार्ड ने अपर डिवीजन क्लर्क समेत विभिन्न पदों पर निकाली भर्ती, 28 जून तक आवेदन कर सकेंगे ग्रेजुएट कैंडिडेट्स

News Blast

टिप्पणी दें