June 4, 2023 : 6:23 AM
Breaking News
करीयर

आईआईटी मद्रास ने शुरू किया साइबर सिक्‍योर‍िटी कोर्स, वीकएंड पर होंगी ऑनलाइन क्‍लासेज

दैनिक भास्कर

Apr 04, 2020, 11:05 AM IST

एजुकेशन डेस्क. इंडियन इंस्‍टीट्यूट ऑफ टेक्‍नोलॉजी (आईआईटी) मद्रास ने एक साइबर सिक्‍योर‍िटी कोर्स लॉन्‍च किया है। इंस्‍टीट्यूट के डिजिटल स्किल्‍स एकेडमी में शुरू हुए इस कोर्स का फायदा कानून विभाग, नेटवर्क एडमिनिस्‍ट्रेशन, प्राइवेट और पब्‍लिक सेक्‍टर के नेटवर्क सिक्‍योरिटी एक्‍सपर्ट, सिक्‍यूरिटी प्रोफेशनल के साथ ही आम जनता को भी मिलेगा।  ‘सर्टिफाइड साइबर वॉरियर्स (सीसीडब्ल्यू) 3.0’ नामक यह कोर्स 120 घंटे का होगा, जिसके लिए वीकएंड में लाइव ऑनलाइन क्‍लासेज होंगी।”

सिक्‍योरिटी सेट-अप टूल की मिलेगी जानकारी

इस कोर्स का मकसद डेटा चोरी और संवेदनशील सूचनाओं को लीक होने से रोकना है। इसकी महत्‍ता के बारे में फोरेंसिक इंटेलिजेंस सर्विलांस और सिक्‍योरिटी टेक्‍नोलॉजी (एफआईएसएसटी) के चीफ मिशन इंटीग्रेटर और इनोवेटर सी मोहन राम ने कहा,  “सीसीडब्‍ल्‍यू 3.0 कोर्स के तहत सिक्‍योरिटी सेट-अप टूल के बारे में जानकारी दी जाएगी। साथ ही किसी भी तरह के हमले को जल्‍दी कैसे ठीक किया जाए, इसके बारे में भी बताया जाएगा।

16 मार्च से शुरू हुई रजिस्‍ट्रेशन प्रोसेस

कोर्स के लिए 16 मार्च से ही रजिस्‍ट्रेशन प्रोसेस शुरू हो चुकी है। आईआईटी-एम और आईआईआईडीएम- कांचीपुरम की विशेषज्ञ फैक्‍लटी इस कोर्स को पढ़ाएंगी। वहीं, केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने बुधवार को इंडियन इंस्‍टीट्यूट ऑफ टेक्‍नोलॉजी के निदेशकों के साथ बैठक कर ऑनलाइन शिक्षण के लिए सभी उच्च शिक्षण संस्थानों को प्रशिक्षित करने के लिए कहा है।

Related posts

ग्रीन, ऑरेंज जोन के बाद अब रेड जोन भी शुरू होगा कॉपियों का मूल्यांकन, बदले जा सकेंगे हॉटस्पॉट के तहत आने वाले केंद्र

News Blast

SBI Apprentice Notification: एसबीआई अपरेंटिस की 8500 रिक्तियां, पढ़ें चयन प्रक्रिया, परीक्षा पैटर्न, परीक्षा तिथि, आवेदन

Admin

CDAC Recruitment 2021: टेक्निकल व नॉन टेक्निकल के 14 पदों पर करें ऑनलाइन आवेदन, 10 जुलाई है लास्ट डेट

News Blast

टिप्पणी दें