May 3, 2024 : 12:17 PM
Breaking News
बिज़नेस

लगातार दूसरे दिन गिरा बाजार:273 अंक की गिरावट के साथ 52,578 पर सेंसेक्स, 78 पॉइंट फिसलकर 15,746 पर बंद हुआ निफ्टी

  • Hindi News
  • Business
  • BSE NSE Sensex Today, Stock Market Latest Update: July 27 Share Market, Trade BSE, Nifty, Sensex Live News Updates

2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
- फाइल फोटो। - Dainik Bhaskar

– फाइल फोटो।

  • मजबूत विदेशी रुझानों के बीच ठोस शुरुआत, सेंसेक्स 143 पॉइंट और निफ्टी 36 अंक ऊपर खुला था, लाल निशान में बंद हुए निफ्टी-50 के 33 शेयर, जबकि सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयरों में रही कमजोरी
  • निफ्टी मिड कैप इंडेक्स में 0.43% की गिरावट, जबकि स्मॉल कैप में रही 0.02% की मामूली कमजोरी; सेक्टर इंडेक्स में सबसे ज्यादा 4.33% की गिरावट निफ्टी फार्मा में आई, निफ्टी मेटल में 1.46% का उछाल

घरेलू शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन तेज उतार-चढ़ाव के बीच कमजोरी के साथ बंद हुआ। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 273.51 पॉइंट यानी 0.52% गिकर 52,578.76 पर रहा। एनएसई का 50 शेयरों वाला निफ्टी 78 पॉइंट (0.49%) की कमजोरी के साथ 15,746.45 पर बंद हुआ। निफ्टी के 33 शेयर लाल निशान में बंद हुए, जबकि सेंसेक्स के 20 शेयरों में कमजोरी रही।

BSE सेंसेक्स

BSE सेंसेक्स

दिग्गज शेयरों में बिकवाली के बीच छोटे शेयरों पर भी दबाव रहा। निफ्टी के मिड कैप इंडेक्स में 0.43% की गिरावट आई जबकि स्मॉल कैप 0.02% की मामूली कमजोरी के साथ बंद हुआ। सेक्टर इंडेक्स में सबसे ज्यादा 4.33% की गिरावट निफ्टी फार्मा में आई। बाजार को निफ्टी के मेटल इंडेक्स में 1.46% और बैंक इंडेक्स में 0.38% की मजबूती का सपोर्ट मिला।

NSE सेक्टर इंडेक्स

NSE सेक्टर इंडेक्स

आज घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत ठोस रही थी। सेंसेक्स 143 पॉइंट ऊपर 52,995.72 पर खुला, निफ्टी ने 15,860.50 पर 36 अंक की पॉजिटिव ओपनिंग दी थी। चीन की दिग्गज इंटरनेट कंपनियों के शेयरों में बिकवाली से एशियाई शेयर बाजार सात महीने के निचले लेवल पर बंद हुए। इसके चलते यूरोपीय शेयर बाजार भी आज कमजोरी के रुझान के साथ खुले और घरेलू बाजारों पर दबाव बनाया।

ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज का IPO खुला

ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज के IPO में शेयर खरीदने के लिए आज से आवेदन किए जा सकते हैं। इश्यू आवेदन के लिए 29 जुलाई तक खुला रहेगा। इसके जरिए कंपनी ने 1,513.6 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बनाई है। इश्यू में 1,060 करोड़ रुपए के फ्रेश शेयर बिक रहे हैं। इसमें प्रमोटर ग्लेनमार्क फार्मा अपने 453.60 करोड़ रुपये के शेयर भी बेच रही है।

अक्टूबर तक IPO ला सकती है पेटीएम

पेटीएम 16,600 करोड़ रुपए का IPO जल्द से जल्द लाना चाहती है। निवेशकों को इसमें अक्टूबर तक निवेश करने का मौका मिल सकता है। सेबी को IPO के डॉक्यूमेंट 15 जुलाई को दिए गए थे। कंपनी को सितंबर के मध्य तक सेबी की मंजूरी मिल जाने की उम्मीद है।

52 वीक हाई पर गए ये शेयर

निफ्टी-100 के ये शेयर आज 52 वीक हाई पर गए हैं- SBI लाइफ, एबॉट इंडिया, टाटा स्टील, टाटा कंज्यूमर, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फिनसर्व, डिवीज लैब, जुबिलेंट फूड, DLF, गोदरेज कंज्यूमर, अपोलो हॉस्पिटल, ACC, अंबुजा सीमेंट, डीमार्ट, टोरेंट फार्मा।

आज के वित्तीय परिणाम

आज इन कंपनियों के वित्तीय नतीजे आने वाले हैं: डॉ रेड्डीज लैब, इंडसइंड बैंक, इंटरग्लोब एविएशन, केनरा बैंक, आरती ड्रग्स, अंसल हाउसिंग, अपार इंडस्ट्रीज, डालमिया भारत, डिक्सन टेक्नोलॉजीज, EIH एसोसिएटेड होटल्स, गोदावरी पावर, ग्रैन्यूल्स इंडिया, ग्रीनलैम इंडस्ट्रीज, IIFL फाइनेंस, कर्नाटक बैंक, लक्स इंडस्ट्रीज, महिंद्रा लॉजिस्टिक्स, मिर्जा इंटरनेशनल, रामको सीमेंट्स, सनोफी इंडिया, शारदा क्रॉपकेम, शेमारू एंटरटेनमेंट, स्नोमैन लॉजिस्टिक्स, टोरेंट फार्मा, TTK प्रेस्टीज, UCO बैंक और VST इंडस्ट्रीज।

इन दिग्गज कंपनियों का तिमाही नेट प्रॉफिट कुछ इस तरह रहा:

कंपनी जून 2021 मार्च 2021 जून 2020
UCO बैंक 102 करोड़ 80 करोड़ 21.5 करोड़
मोरेपेन लैब 30.5 करोड़ 26.75 करोड़ 19.4 करोड़
डॉ रेड्डीज लैब 571 करोड़ 362 करोड़ 593 करोड़
ग्रीनलैम इंइंडस्ट्रीज 17.4 करोड़ 30.9 करोड़ -7.7 करोड़
TTK प्रेस्टीज 30.6 करोड़ 85.4 करोड़ 2.55 करोड़
अनूप इंजीनियरिंग 7.9 करोड़ 27.5 करोड़ 5.2 करोड़
G M ब्रुअरीज 11.6 करोड़ 45.3 करोड़ 2.4 करोड़

एशिया में मिला-जुला का रुझान

आज एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुझान रहा। जापान के निक्केई में 0.45% की मजबूती रही। चीन का शंघाई कंपोजिट 2.49% फिसल गया। हांगकांग का हैंगसेंग 4.42% टूट गया। लेकिन कोरिया का कोस्पी 0.24% ऊपर बंद हुआ। ऑस्ट्रेलिया के ऑल ऑर्डनरी में 0.44% की तेजी रही।

यूरोपीय बाजारों की कमजोर शुरुआत

चीन के बाजारों में आई तेज गिरावट के बाद मंगलवार को यूरोपीय शेयर बाजारों की कमजोर शुरुआत रही। यूरोपीय बाजार की शुरुआत कमजोर रही है। ब्रिटेन के FTSE में लगभग आधा पर्सेंट की कमजोरी है। फ्रांस के CAC में लगभग 0.40% की कमजोरी है। जर्मनी के DAX में लगभग 0.60% की गिरावट है।

FII और DII डेटा

NSE पर मौजूद प्रोविजनल डेटा के मुताबिक, सोमवार 26 जुलाई को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने शुद्ध रूप से 2,376.79 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। यानी उन्होंने जितने रुपए के शेयर खरीदे, उससे इतने ज्यादा रुपए के शेयर बेच दिए। घरेलू संस्थागत निवेशकों (DII) ने शुद्ध रूप से 1,551.27 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।

खबरें और भी हैं…

Related posts

16 अगस्त तक 9 IPO की तैयारी: 20 हजार करोड़ रुपए जुटा सकती हैं कंपनियां, मार्च तक IPO में मिलेगा निवेश का भरपूर मौका

Admin

जीएसटी काउंसिल की 40 वीं बैठक में कारोबारियों के लिए हुए 5 बड़े फैसले, वित्तमंत्री के इस फैसलों को इस तरह समझिए

News Blast

नए से पुराना स्मार्टफोन कर रहे एक्सचेंज, तब उसका डेटा इस तरह करें डिलीट; फोन बेच चुके हैं तब भी काम करेगी ट्रिक

News Blast

टिप्पणी दें