April 28, 2024 : 2:46 AM
Breaking News
राष्ट्रीय

नहर में डूबकर मरे 3 दोस्तों के मामले में खुलासा:पहली बार मिले दिल्ली की महिला मित्र से और घर पर बिना बताए आए थे लुधियाना, दो को जाना था विदेश

  • Hindi News
  • Local
  • Punjab
  • Ludhiana Case Of 3 Friends Drowned In The Canal,met For The First Time From A Female Friend Of Delhi And Had Come Without Informing Home

लुधियाना2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
लुधियाना में नहर में गिरी कार और उसमें फंसे युवकों को निकालते स्थानीय लोग। -फाइल फोटो - Dainik Bhaskar

लुधियाना में नहर में गिरी कार और उसमें फंसे युवकों को निकालते स्थानीय लोग। -फाइल फोटो

लुधियाना में कार नहर में गिरने से 3 दोस्तों की मौत के मामले में सोमवार को बड़ा खुलासा हुआ है। पता चला है कि इनमें से दो युवक साथ मारी गई दिल्ली निवासी महिला मित्र से पहली बार मिले थे और घर पर बिना बताए मौज-मस्ती के लिए लुधियाना आए थे। यह खुलासा पोस्टमॉर्टम प्रक्रिया के दौरान इनके परिजनों द्वारा पुलिस को दिए गए बयानों से हुआ है। इससे भी बड़ी बात यह भी है दोनों दोस्त एक छोटी सी गलती की वजह से विदेश जाने का सपना साथ लेकर दुनिया से चले गए। हालांकि हादसे के लिए जिम्मेदार कार के मालिक की तलाश का क्रम फिलहाल जारी है।

बता दें कि रविवार को लुधियाना में कार में सवार 4 दोस्त हादसे का शिकार हो गए थे। इनकी पहचान गुरदासपुर के राहुल, पाहुल और प्रभजोत के अलावा दिल्ली की तृशा के रूप में हुई। गुरदासपुर के एक कॉलेज में साथ पढ़ते ये चारों लोग रविवार को वीकएंड पर घूमने लुधियाना आए थे। यहां वेव सिनेमा में फिल्म देखने के बाद करीब पौने 5 बजे जिस वक्त ये वापस गुरदासपुर लौट रहे थे तो फिरोजपुर रोड से साउथ सिटी की तरफ जाते वक्त जब रोड पर एक आई-20 कार को उसके चालक द्वारा अचानक घुमा दिए जाने से इनकी स्विफ्ट कार टकराव से बचने की कोशिश में सिधवां नहर में जा गिरी थी। पीछे की सीट पर ईशा के साथ बैठा राहुल सीट बैल्ट नहीं लगी होने के कारण तुरंत खिड़की खोलकर निकल जाने में कामयाब रहा, लेकिन कार चला रहा पाहुल और चौथा दोस्त नहर में गिर गए थे। हादसे का पता चलने पर मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। लोगों ने पुलिस और प्रशासन को सूचना दी, लेकिन उससे पहले ही करीब आधा दर्जन युवाओं ने बहादुरी दिखाते हुए नहर में छलांग लगा दी। कड़ी मशक्कत के बाद तीनों दोस्तों को पानी से निकाला और अस्पताल में भर्ती करवाया। वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

सोमवार को पोस्टमॉर्टम के लिए तीनों मृतकों के परिवार लुधियाना पहुंचे हुए थे। उन्होंने बताया कि प्रभजोत और पाहुल आगे की पढ़ाई के लिए विदेश जाने के सपने संजोए हुए थे। प्रभजोत की फाइल कनाडा के लिए लगाई हुई थी और पाहुल इसकी तैयारी कर रहा था, मगर इस हादसे की वजह से सारे सपने चकनाचूर हो गए। राहुल, प्रभजोत और पाहुल फेसबुक पर तृशा के संपर्क में आए थे। वह तीनों पहली बार उसे मिले थे और शहर में अलग-अलग जगहों पर घूमने के बाद मॉल में खाना खाने के बाद उसे छोड़ने उसे पीजी जा रहे थे। परिजनों का कहना है कि अगर उन्हें इनके लुधियाना आने का पता होता तो शायद नहीं आने देते और जान भी बच जाती।

खबरें और भी हैं…

Related posts

देश में स्मार्टफोन का बाजार 2 लाख करोड़ रु. का, 72% हिस्सा चीन की कंपनियों का; उन्हें मार्केट से हटा पाना बेहद मुश्किल

News Blast

एक दिन में रिकॉर्ड 21 हजार 468 संक्रमित बढ़े, जायडस कैडिला को वैक्सीन के क्लीनिकल ट्रायल की मंजूरी; देश में अब 6.26 लाख केस

News Blast

पुलिस ने आरोपी के पास से 28 किलो 950 ग्राम ड्रग्स बरामद की, बिहार से लाकर दिल्ली में ड्रग्स की तस्करी करने वाला तस्कर गिरफ्तार

News Blast

टिप्पणी दें