May 26, 2024 : 6:05 AM
Breaking News
अन्तर्राष्ट्रीय

जनसंख्या कम होने से तनाव में इस्लामिक देश:ईरान में प्रजनन दर कम, इसलिए शादियों को बढ़ावा देने सरकारी एप ‘हमदम’ लॉन्च

तेहरान13 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
ईरान प्रजनन दर में भारी गिरावट का सामना कर रहा है। इसलिए सरकार ने यहां शादियों को बढ़ावा देने के लिए ‘मैचमेकिंग एप' लॉन्च किया है। - Dainik Bhaskar

ईरान प्रजनन दर में भारी गिरावट का सामना कर रहा है। इसलिए सरकार ने यहां शादियों को बढ़ावा देने के लिए ‘मैचमेकिंग एप’ लॉन्च किया है।

  • अब मैचमेकिंग पर जोर, पश्चिमी देशों की तरह डेटिंग पर है पाबंदी

ईरान प्रजनन दर में भारी गिरावट का सामना कर रहा है। इसलिए सरकार ने यहां शादियों को बढ़ावा देने के लिए ‘मैचमेकिंग एप’ लॉन्च किया है। यह एप उपयोगकर्ता की पहचान सत्यापित करने के बाद उसकी मनोवैज्ञानिक अनुकूलता का टेस्ट करता है। फिर युवाओं को शादी के लिए साथी की तलाश की सलाह देता है।

अधिकारियों के मुताबिक, इस एप का नाम ‘हमदम’ है। इसे सरकार के इस्लामिक सांस्कृतिक निकाय ने बनाया है। यह एप संभावित जोड़ों, उनके परिवारों को मैचिंग और परामर्श सेवाएं प्रदान करता है। इसके साथ ही शादी के चार साल बाद तक जोड़े के संपर्क में रहता है। ईरान में इस्लामी कानून के तहत पश्चिम शैली की डेटिंग पर पाबंदी है। लेकिन कई युवा पारंपरिक तरीके विवाह करना पसंद नहीं करते। ईरानी महिलाओं में प्रजनन दर पिछले 4 साल में 25% कम हुई है। यहां प्रजनन दर प्रति महिला 1.7 बच्चे हैं। ईरान ने एक दशक पहले अपनी परिवार नियोजन नीतियों को उलटना शुरू कर दिया था। इससे देश में गर्भनिरोधक प्राप्त करना कठिन हो गया था।

2014 में ईरान में सुप्रीम लीडर अयातुल्ला खमेनेई ने एक आदेश में कहा था कि जनसंख्या को बढ़ावा देने से राष्ट्रीय पहचान मजबूत होगी। पश्चिमी जीवन शैली के अवांछित पहलुओं से मुकाबला किया जा सकेगा। इसके बाद ईरानी संसद ने शादियों और बच्चों के जन्म को प्रोत्साहित करने के लिए कर्ज और अन्य वित्तीय प्रोत्साहन दिए।

खबरें और भी हैं…

Related posts

विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने कहा- चीन की कम्युनिस्ट पार्टी दुष्ट, यहां की फौज भारत के साथ सीमा पर तनाव बढ़ा रही

News Blast

MP : पन्ना में कपड़ा व्यापारी ने पत्नी संग की थी आत्महत्या, मौत के 12 घंटे बाद फेसबुक पर पोस्ट हुआ सुसाइड नोट

News Blast

इमरान सरकार जल्द गिलगित-बाल्टिस्तान को 5वें राज्य का दर्जा देगी, मंत्री ने कहा- नवंबर में यहां चुनाव होंगे

News Blast

टिप्पणी दें