April 27, 2024 : 2:24 AM
Breaking News
करीयर

RSMSSB Patwari Recruitment 2021: ग्रेजुएट युवाओं के पास पटवारी बनने का बढ़िया मौका, राजस्थान में हजारों पदों पर चल रही आवेदन प्रक्रिया

RSMSSB Patwari Recruitment 2021: अगर आपने ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर ली है, तो आपके पास पटवारी बनने का बढ़िया मौका है. राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड ने पटवारी के 4000 से अधिक पदों पर पिछले दिनों दोबारा एप्लिकेशन प्रोसेस शुरू की थी, जो 29 जुलाई 2021 तक जारी रहेगी. आप भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एप्लिकेशन फॉर्म भर सकते हैं. खास बात यह है कि इस भर्ती की परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है. ऑनलाइन परीक्षा 23-24 अक्टूबर 2021 को होगी. 

भर्ती की जरूरी तारीखें 
राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड ने ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 29 जुलाई 2021 निर्धारित की है. इसके अलावा एप्लिकेशन फीस भी 29 जुलाई तक ही जमा करनी होगी. अगर फॉर्म भरते समय कोई गलती हो जाए, तो 30 जुलाई से 5 अगस्त 2021 तक करेक्शन कर सकते हैं. भर्ती बोर्ड के मुताबिक इस भर्ती परीक्षा की तारीख 23 और 24 अक्टूबर 2021 है. इसके अलावा एडमिट कार्ड अक्टूबर के दूसरे हफ्ते में जारी किए जा सकते हैं.  

शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर चुके उम्मीदवार पटवारी के इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा कैंडिडेट्स के पास कंप्यूटर साइंस का डिप्लोमा होना चाहिए. इसके अलावा कैंडिडेट्स की आयु 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए. योग्यता और उम्र सीमा के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन बोर्ड की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.

एप्लिकेशन फीस
सामान्य, ओबीसी क्रीमी लेयर वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 450 रुपये, अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के लिए 450 रुपये, ओबीसी नॉन-क्रीमी लेयर के लिए 350 रुपये, एससी और एसटी के लिए 250 रुपये है. एप्लिकेशन फीस ऑनलाइन मोड के जरिए सबमिट की जा सकती है. 

ऐसे कर सकते हैं आवेदन 
सबसे पहले आपको राजस्थान स्टाफ सिलेक्शन की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं. वेबसाइट के होमपेज पर आपको पटवारी भर्ती का एडवर्टाइजमेंट और एप्लिकेशन फॉर्म का लिंक मिल जाएगा. नोटिफिकेशन में आपको एप्लिकेशन प्रोसेस से जुड़ी पूरी जानकारी मिल जाएगी. आप इसमें दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आवेदन की प्रक्रिया कंप्लीट कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ेंः UP Police SI ASI Recruitment 2021: यूपी पुलिस में एसआई और एएसआई के पदों पर आवेदन की अंतिम तारीख कल, ऐसे भरें फॉर्म

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

Related posts

नए सत्र में एडमिशन के लिए आखिरी तारीख जारी, 31 जुलाई तक करें यूजी,पीजी समेत डिप्लोमा कोर्सेस के लिए अप्लाय

News Blast

सरकारी नौकरी:इंडियन कोस्ट गार्ड ने अपर डिवीजन क्लर्क समेत विभिन्न पदों पर निकाली भर्ती, 28 जून तक आवेदन कर सकेंगे ग्रेजुएट कैंडिडेट्स

News Blast

RBSE ने जारी किया 10वीं का रिजल्ट:99.56% स्टूडेंट पास, पिछले साल की तुलना में 18.92% अधिक सफल; 12 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने हासिल किया फर्स्ट डिवीजन

News Blast

टिप्पणी दें