May 2, 2024 : 12:43 PM
Breaking News
क्राइम

बिहारः ‘बिटकॉइन’ से पैसे कमाने का झांसा देकर युवक ने की करोड़ों की ठगी, परिवार के साथ हुआ फरार

[ad_1]

<p style="text-align: justify;"><strong>समस्तीपुर:</strong> जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के रामपुर-जलालपुर गांव में बिटकॉइन के नाम पर हजारों लोगों से ठगी करने का मामला सामने आया है. गांव के वार्ड-9 के रहने वाले पंकज कुमार चौधरी ने ग्रामीणों के साथ करीब सौ करोड़ की ठगी की फिर अपने परिवार के साथ गांव छोड़कर फरार हो गया. उसके फरार होने के बाद अब लोग खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. इस मामले में पीड़ितों ने अब थाने में शिकायत दर्ज कराई है.</p>
<p style="text-align: justify;">ग्रामीणों के अनुसार, 2017 में ही पंकज ने&nbsp;अपने सगे-संबंधियों व गांव के ही तीन दोस्त शिवम चौधरी, अमित कुमार उर्फ मिथुन और सौरभ कुमार के साथ मिलकर ग्रामीणों से बिटकॉइन में निवेश व गांव में अस्पताल निर्माण की बात कहते हुए कम से कम एक लाख रुपये के निवेश के एवज में दस हजार रुपये प्रतिमाह देने का झांसा दिया. उसके झांसे में आकर ग्रामीणों ने निवेश करना शुरू कर दिया.</p>
<p style="text-align: justify;">कुछ साल तक लोगों को राशि के हिसाब से मुनाफा भी मिला. इसके बाद ग्रामीणों ने कर्ज, जमीन और जेवर बेचकर एक लाख से लेकर 50 लाख तक निवेश कर दिया. इसके एवज में पंकज ने कुछ लोगों को चेक भी दिया. कुछ महीनों से पंकज ग्रामीणों को राशि देने में आनाकानी कर रहा था. बीते मंगलवार से वह परिवार के साथ गांव से फरार है. उसके साथी अब भी गांव में मौजूद हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>परेशान ग्रामीणों ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत</strong></p>
<p style="text-align: justify;">इस मामले में पीड़ित ग्रामीणों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पीड़ित संतोष कुमार चौधरी ने बताया कि 2017 से ही पंकज गांव में बिटकॉइन का धंधा चला रहा था. पंकज के द्वारा गांव में हॉस्पिटल का निर्माण शुरू किया तो उन्हें विश्वास हुआ कि समय आने पर मुनाफा भी देगा. पंकज ने कहा था कि अगर लोन नहीं निकला को हॉस्पिटल में वह पार्टनर बना लेगा.</p>
<p style="text-align: justify;">वहीं, एक और पीड़ित राम बालक चौधरी ने कहा कि पंकज दस प्रतिशत लोभ देकर सभी से पैसा लेता था. कुछ को ब्याज टाइम से मिलने लगा तो धीरे-धीरे लोग कर्ज लेकर इससे जुड़ने लगे. अब हालत ये है कि लोगों के पास खाने तक के पैसे नहीं बचे हैं. ग्रामीणों की मानें तो पंकज गांव के एक हजार से अधिक लोगों का कमाया सारा पैसा लेकर भाग गया है.</p>
<p style="text-align: justify;">इस संबंध में एसडीपीओ दिनेश कुमार पांडेय ने बताया कि बिटकॉइन के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी का मामला थाने में दर्ज किया गया है. इस मामले में पुलिस जांच कर कार्रवाई करने में जुटी है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें-&nbsp;</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><a href="https://www.abplive.com/states/bihar/tejashwi-raised-questions-on-cm-nitish-kumar-after-ias-officer-complaint-was-not-registered-said-this-dictatorship-ann-1941750"><strong>पटनाः IAS अधिकारी की शिकायत दर्ज नहीं होने पर तेजस्वी ने CM नीतीश पर उठाए सवाल, कहा- यह तानाशाही</strong></a></p>

[ad_2]

Related posts

इंदौर की छात्रा को वेटर का काम करवाने ले गए राजस्थान, ढाई लाख रुपये में बेच आए दलाल

News Blast

इंदौर में साफ्टवेयर इंजीनियर युवती ने भाई को वीडियो कॉल कर लगाई फांसी

News Blast

मऊ जिले में पूर्व उप ब्लॉक प्रमुख अजित सिंह की हत्या का मेन शूटर गिरधारी पुलिस मुठभेड़ में मारा गया

Admin

टिप्पणी दें