May 2, 2024 : 8:58 PM
Breaking News
खेल

धोनी का रिकॉर्ड टूटा:डी कॉक 10 हजार इंटरनेशनल रन पूरे करने वाले सबसे युवा विकेटकीपर बने; धोनी ने 30 साल, 99 दिन में बनाए थे

  • Hindi News
  • Sports
  • South Africa Vs Ireland 3rd T20 Match Dhoni’s Record Broken Quinton De Kock Became The Youngest Wicketkeeper To Complete 10,000 International Runs; MS Dhoni Made It In 30 Years, 99 Days

डबलिनएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
क्विंंटन डी कॉक - Dainik Bhaskar

क्विंंटन डी कॉक

साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने आयरलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में 120 रन की पारी खेलकर अपने 10 हजार रन पूरे कर लिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने विकेटकीपर के तौर पर सबसे कम उम्र में 10 हजार इंटरनैशनल रन पूरा करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया। यह रिकॉर्ड पहले भारतीय पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नाम था। धोनी ने 30 साल और 99 दिन में इतने रन बनाए थे, जबकि डि कॉक को 28 साल और 211 दिन लगे हैं।
डी कॉक ने अपने 10 हजार रन 259 पारी में पूरे किए हैं, जबकि एडम गिलक्रिस्ट ने 272 पारियों में ये कारनामा किया था। वहीं धोनी ने 10 हजार रन में 293 पारियों में पूरे किए थे।
साउथ अफ्रीका ने आयरलैंड को 70 रनों से हराया
इस मैच में डी कॉक और जे मलान के बीच 225 रनों की साझेदारी की बदौलत साउथ अफ्रीका ने आयरलैंड को 70 रनों से हराया। इसके साथ ही सीरीज 1-1 की बराबरी पर रही। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने पहले बैटिंग करते हुए 4 विकेट पर 346 रन बनाए। जवाब में आयरलैंड टीम 276 रन बनाकर आउट हो गई।
डी कॉक 91 गेंदों में 122 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 5 छक्के और 11 चौके लगाए।
डी कॉक ने 16 वां शतक भी बनाया
डी कॉक सबसे तेजी से 16 वनडे शतक लगाने वाले विकेटकीपर-बल्लेबाज बन गए हैं। डी कॉक ने 124 पारियों में 16 वनडे शतक लगाए हैं। वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 16 वनडे शतक बनाने का रिकॉर्ड हाशिम अमला के नाम है, जिन्होंने महज 94 पारियों में ये कारनामा किया था। दूसरी ओर विराट कोहली और डेविड वॉर्नर ने 110-110 पारियों में 16 वनडे शतक लगाए थे। एरॉन फिंच ने 116 वनडे पारियों में ये कारनामा किया।

सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले विकेटकीपरों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंचे
डी कॉक वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले विकेटकीपरों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। श्रीलंका के कुमार संगकारा इस लिस्ट में 23 शतकों के साथ टॉप पर हैं, जबकि डी कॉक और एडम गिलक्रिस्ट के 16-16 शतक हैं। एबी डीविलियर्स, महेंद्र सिंह धोनी और शे होप ने बतौर विकेटकीपर 10-10 शतक लगाए हैं।

साउथ अफ्रीका से शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर पहुंचे
डी कॉक साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं। साउथ अफ्रीका की ओर से सबसे ज्यादा 27 वनडे शतक हाशिम अमला ने लगाए हैं। डीविलियर्स 25, हर्शल गिब्स 21 शतक और जैक कालिस 17 वनडे शतक के साथ उनसे आगे हैं।

खबरें और भी हैं…

Related posts

MP: जबलपुर में इसाई धर्मगुरु ने संस्था का नाम बदलकर 2.7 करोड़ का किया गबन

News Blast

दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज नोर्तजे ने कहा- दोबारा ट्रेनिंग शुरू करना जेल से रिहा होने जैसा; इस साल आईपीएल में डेब्यू करेंगे

News Blast

पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए इंग्लैंड की 14 सदस्यीय टीम का ऐलान; इयोन मोर्गन को टीम की कमान

News Blast

टिप्पणी दें