May 25, 2024 : 11:00 PM
Breaking News
राष्ट्रीय

अमिताभ बच्चन के विरोध में मनसे:प्रतीक्षा बंगले के बाहर ‘बड़ा दिल वाला’ लिखा पोस्टर लगाया, सड़क के चौड़ीकरण में सहयोग करने की अपील

  • Hindi News
  • Local
  • Maharashtra
  • Raj Thackeray Amitabh Bachchan | MNS Party Put Up Poster Outside Amitabh Bachchan Bungalow Prateeksha

मुंबई32 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
मनसे के विभागाध्यक्ष मनीष सुरेश धुरी की ओर से यह पोस्टर प्रतीक्षा के साथ-साथ ज्ञानेश्वर मार्ग पर कई जगह लगाए गए हैं। - Dainik Bhaskar

मनसे के विभागाध्यक्ष मनीष सुरेश धुरी की ओर से यह पोस्टर प्रतीक्षा के साथ-साथ ज्ञानेश्वर मार्ग पर कई जगह लगाए गए हैं।

राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने अभिनेता अमिताभ बच्चन के जुहू स्थित बंगले ‘प्रतीक्षा’ के बाहर एक पोस्टर लगाया है। इस पर अभिनेता से बड़ा दिल दिखाने की अपील की गई है। पोस्टर में कहा गया है कि मुंबई के ज्ञानेश्वर मार्ग का जो चौड़ीकरण हो रहा है, उसके लिए अमिताभ बच्चन बड़ा दिल दिखाएं और प्रशासन की मदद करें। दरअसल, ‘प्रतीक्षा’ की दीवार इस प्रोजेक्ट में बाधक बन रही है।

बुधवार रात को लगाए गए इन पोस्टर्स को लेकर अभी तक बच्चन परिवार की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) 2017 से ज्ञानेश्वर मार्ग की चौड़ाई 45 फीट से बढ़ाकर 60 फीट करना चाह रही है। इसके दायरे में अमिताभ और उद्योगपति केवी सत्यमूर्ति के बंगले का कुछ हिस्सा आ रहा है। सत्यमूर्ति को ज्यादा नुकसान हो रहा है, इसलिए उन्होंने BMC का नोटिस मिलने के बाद कोर्ट का रुख किया है।

2017 से रुका हुआ है चौड़ीकरण का प्रोजेक्ट
BMC ने ‘प्रतीक्षा’ के आगे की दीवार तोड़ने का नोटिस 2017 में ही अमिताभ बच्चन को दिया था। इस नोटिस के खिलाफ बच्चन ने बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख किया और उन्हें स्टे मिल गया था। इसके बाद से अब तक सड़क के चौड़ीकरण का काम रुका हुआ था। हालांकि, कुछ दिन पहले BMC ने काम को फिर से शुरू करने को लेकर अदालत में गुहार लगाई थी, जिसे कोर्ट ने मंजूरी दे दी है। अब राज ठाकरे की पार्टी यह चाह रही है कि अमिताभ फिर से इसे रोकने का प्रयास न करें और बड़ा दिल दिखाते हुए सड़क निर्माण का काम होने दें।

पोस्टर लगाने वाले मनसे नेता ने अपने समर्थकों के साथ प्रोटेस्ट भी किया है।

पोस्टर लगाने वाले मनसे नेता ने अपने समर्थकों के साथ प्रोटेस्ट भी किया है।

स्थानीय लोगों की परेशानी का ध्यान रखना चाहिए: मनसे नेता
हर दिन यहां लगने वाले जाम की वजह से स्थानीय लोग भी लगातार सड़क के चौड़ीकरण की मांग कर रहे हैं। मनसे के विभागाध्यक्ष मनीष सुरेश धुरी की ओर से यह पोस्टर प्रतीक्षा के साथ-साथ ज्ञानेश्वर मार्ग पर कई जगह लगाए गए हैं। मनीष ने देर रात अपने समर्थकों के साथ बंगले के बाहर प्रोटेस्ट भी किया था। मनीष का कहना है कि अमिताभ को स्थानीय लोगों की परेशानी का ध्यान रखना चाहिए और बंगले की आगे की दीवार को तुड़वाकर थोड़ा पीछे कर लेना चाहिए।

जलसा में रहता है पूरा बच्चन परिवार
विले पार्ले से जेडब्ल्यू मैरिएट की ओर जाने वाले मार्ग पर उनका दूसरा बंगला ‘जलसा’ स्थित है, जिसमें पूरा बच्चन परिवार रहता है। अपने प्रशंसकों को दर्शन भी वह इसी बंगले की बालकनी से देते हैं। उनका तीसरा बंगला ‘जनक’ भी जलसा से चंद कदमों की दूरी पर है, जिसका उपयोग कार्यालय के रूप में किया जाता है।

खबरें और भी हैं…

Related posts

बोर्ड पर लिखा- अपराध, मगर बिहार में अल्ट्रासाउंड से बेटी देखकर 8000 रुपए में ही ले रहे हैं हत्या की ‘सुपारी’

News Blast

मंडावली: रेलवे ट्रैक पर मिले महिला और उसकी दो मासूम बेटियों के शव

News Blast

यदि चीनी नेताओं ने जान-बूझकर यह सुनियोजित हत्याकांड किया है तो भारत के लिए यह 1962 से भी बड़ी चुनौती सिद्ध होगी

News Blast

टिप्पणी दें