May 4, 2024 : 1:36 PM
Breaking News
राज्य

Coronavirus LIVE: नोएडा में 30 अगस्त तक धारा 144 लागू, कोरोना संक्रमण के चलते लिया गया फैसला

[ad_1]

12:34 PM, 10-Jul-2021

नोएडा में 30 अगस्त तक धारा 144 लागू

आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के वास्ते गौतमबुद्ध नगर जिले में 30 अगस्त तक धारा 144 लागू की गई है। अपर पुलिस उपायुक्त (कानून एवं व्यवस्था) श्रद्धा पांडे ने बताया कि जुलाई और अगस्त में सावन, शिवरात्रि, बकरीद, स्वतंत्रता दिवस, मोहर्रम, रक्षाबंधन और जन्माष्टमी जैसे बड़े त्योहारों को देखते हुए संक्रमण के प्रसार को रोकने और असामाजिक तत्वों द्वारा शांति व्यवस्था को भंग किए जाने की आशंका के चलते गौतमबुद्ध नगर जिले में धारा 144 लागू की गई है।

12:31 PM, 10-Jul-2021

अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 403 नए मामले

अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 403 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 39,085 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। राज्य निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ. एल जाम्पा ने बताया कि शुक्रवार को संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 186 हो गई है। कैपिटल कॉम्प्लैक्स क्षेत्र में संक्रमण के सर्वाधिक 80 मामले आए। लोहित से 36, नामसई और ईस्ट सियांग से 34-34, वेस्ट कामेंग से 32, पापुमपारे से 30, लोअर सुबनसिरी, चांगलांग और अपर सुबनसिरी से 17-17 मामले सामने आए।

11:18 AM, 10-Jul-2021

इंडोनेशिया में संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच ऑक्सीजन का संकट

इंडोनेशिया में कोरोना वायरस संक्रमण की विनाशकारी लहर ने देश में ऑक्सीजन का संकट पैदा कर दिया है और वहां की सरकार सिंगापुर और चीन समेत अन्य देशों से आपूर्तियों की गुहार लगा रही है। महज दो महीने पहले तक, दक्षिणपूर्वी एशियाई देश ऑक्सीजन के संकट से जूझ रहे भारत के लिए हजारों टैंकर देकर उसकी मदद कर रहा था। इंडोनेशिया की वैश्विक महामारी कार्रवाई के प्रभारी मंत्री लुहुत बिन्साप पंडजैतन ने बताया कि शुक्रवार को सिंगापुर से 1,000 से अधिक ऑक्सीजन सिलेंडरों, सांद्रकों,वेंटिलेटरों और अन्य स्वास्थ्य उपकरणों की खेप देश पहुंची। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया से भी 1,000 वेंटिलेटर यहां पहुंचे।

10:35 AM, 10-Jul-2021

महाराष्ट्र में कोविड-19 के 8,992 नए मामले, 200 लोगों की मौत

महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 8,992 नये मामले सामने आए, जबकि संक्रमण से 200 लोगों की मौत हो गई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इस दौरान राज्य में 10,458 मरीज संक्रमण मुक्त हुए। राज्य में अभी तक कुल 61,40,968 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने और 1,25,034 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटों में 10,458 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं। राज्य में अभी तक 59,00,440 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं। फिलहाल 1,12,231 लोग उपचाराधीन हैं। महाराष्ट्र में कोविड-19 से स्वस्थ होने की दर 96.08 प्रतिशत, जबकि मृत्यु दर 2.03 प्रतिशत है।

09:54 AM, 10-Jul-2021

नेपाल को 15 लाख, भूटान को पांच लाख कोविड-19 रोधी टीके भेज रहा अमेरिका

व्हाइट हाउस ने कहा कि अमेरिका कोविड-19 रोधी 15 लाख टीके नेपाल को और 500,000 टीके भूटान को भेज रहा है। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने अपने नियमित संवाददाता सम्मेलन में शुक्रवार को पत्रकारों से कहा, ‘‘आज हम इंडोनेशिया को 30 लाख, नेपाल को 15 लाख, माल्डोवा को 500,000 और भूटान को 500,000 टीके भेज रहे हैं।’’

09:44 AM, 10-Jul-2021

ठाणे में संक्रमण के 479 नए मामले, 14 लोगों की मौत

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 479 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,36,928 हो गई। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नए मामलों की पुष्टि शुक्रवार को हुई। संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 14 और मरीजों की मौत हुई, जिससे मृतक संख्या बढ़कर 10,803 हो गई। उन्होंने बताया कि ठाणे में कोविड-19 से मृत्यु दर 2.01 प्रतिशत है। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पास के पालघर जिले में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,18,010 हो गए और मृतकों की संख्या 2,627 हो गई।

 

09:32 AM, 10-Jul-2021

चिंता: कोरोना से मरने वालों की संख्या फिर इजाफा

देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर की रफ्तार अब धीमी हो गई है। हालांकि, कोरोना संक्रमण के मामलों में उतार-चढ़ाव अभी भी जारी है। शनिवार को कोरोना से होने वाली मौतों ने एक बार फिर लोगों की चिंता बढ़ा दी है। देश में बीते 24 घंटे में 42,766 नए मरीज मिले है और 1206 की मौत हो गई। कोरोना से मरने वालों की संख्या नौ दिन बाद 1,000 के पार पहुंची है। इससे पहले 30 जून को 1,002 कोरोना मरीजों ने जान गंवाई थी। इससे एक दिन पहले 43,393 नए मरीज मिले थे और 911 लोगों की मौत हुई थी। 

 

India reports 42,766 new #COVID19 cases, 45,254 recoveries, and 1,206 deaths in the last 24 hours, as per Health Ministry

Total cases: 3,07,95,716
Total recoveries: 2,99,33,538  
Active cases: 4,55,033
Death toll: 4,07,145 pic.twitter.com/DbPlStb4It

— ANI (@ANI) July 10, 2021

 

09:24 AM, 10-Jul-2021

लद्दाख: 12 नए केस, एक की मौत
लद्दाख में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 12 नए मरीज मिले हैं और एक की मौत हो गई। वहीं 15 मरीज संक्रमण को मात देकर अपने घर लौट गए। फिलहाल राज्य में 131 एक्टिव केस हैं। इनमें 93 मामले लेह जिले और 38 कारगिल में हैं।

 

Ladakh reported 12 COVID cases, 15 discharges, and one death on Friday

The total number of COVID-19 active cases in Ladakh has gone up to 131; 93 in Leh district and 38 in Kargil district. pic.twitter.com/HKS7eietXo

— ANI (@ANI) July 10, 2021

 

09:21 AM, 10-Jul-2021

मिजोरम: 537 नए मरीज मिले, दो की गई जान
मिजोरम में शुक्रवार को 537 नए कोरोना मरीज मिले और दो लोगों की संक्रमण से मौत हो गई। इस दौरान, 117 मरीज कोरोना हराकर अपने घर लौट गए। राज्य में फिलहाल 4,324 सक्रिय मामले हैं। 

 

Mizoram reports 537 new #COVID19 cases, 117 discharges, and 2 deaths on Friday. Active cases at 4,324 pic.twitter.com/llGoPu5o4n

— ANI (@ANI) July 10, 2021

 

08:53 AM, 10-Jul-2021

Corona LIVE: नोएडा में 30 अगस्त तक धारा 144 लागू, कोरोना संक्रमण के चलते लिया गया फैसला

देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर की रफ्तार अब धीमी हो गई है। देश में कई राज्यों ने अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है। कोरोना के नए मामलों में कमी आने के बाद गुजरात के कई शहरों में आज से कर्फ्यू हटा दिया गया है। इसके अलावा दूसरे राज्यों में शॉपिंग मॉल, दुकानें, बाजार, जिम और रेस्तरां खोलने की इजाजत दे दी गई है।



[ad_2]

Related posts

कोरोना का कहर: बीएमसी ने सील किया पृथ्वी अपार्टमेंट, इसी बिल्डिंग में है सुनील शेट्टी का घर

News Blast

मध्यप्रदेश की वो महिला शिक्षिका जिनकी तीसरी संतान की वजह से नौकरी चली गई

News Blast

टिप्पणी दें