May 1, 2024 : 7:52 PM
Breaking News
खेल

भुवनेश्वर की टीम ने धवन-11 को हराया:श्रीलंका में टीम इंडिया का इंट्रा स्क्वॉड मैच, मनीष पांडे और सूर्यकुमार यादव ने जमाए अर्धशतक

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • India Tour Of Sri Lanka In Intra Squad Match Manish Pandey And Suryakumar Yadav Scored Half centuries

कोलंबो14 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
अर्धशतकीय पारी के दौरान शॉट खेलते हुए मनीष पांडे। - Dainik Bhaskar

अर्धशतकीय पारी के दौरान शॉट खेलते हुए मनीष पांडे।

श्रीलंका के खिलाफ 13 जुलाई से शुरू हो रही वनडे सीरीज से पहले भारतीय टीम ने सोमवार को आपस में टीम बनाकर इंट्रा स्क्वॉड मैच खेला। टी-20 फॉर्मेट में हुए इस मुकाबले में स्विंग गेंदबाज भुवनेश्वर की अगुवाई वाली टीम ने शिखर धवन-11 को हरा दिया। धवन की टीम की ओर से मनीष पांडे ने तो भुवनेश्वर की टीम की ओर से सूर्यकुमार यादव ने अर्धशतक जमाए।

धवन-11 ने बनाए 154 रन
इस मैच में धवन-11 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 154 रन बनाए। मनीष पांडे ने 45 गेंदों पर 63 रन बनाए। रितुराज गायकवाड ने 30+ रनों की पारी खेली। भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर में 23 रन देकर दो विकेट लिए।

इन्ट्रा स्क्वॉड मैच के दौरान बॉलिंग करते भुवनेश्वर कुमार।

इन्ट्रा स्क्वॉड मैच के दौरान बॉलिंग करते भुवनेश्वर कुमार।

आसानी से जीती भुवी की टीम
155 रन के टारगेट का पीछा करते हुए भुवनेश्वर की टीम ने आसान जीत हासिल की। पृथ्वी शॉ और देवदत्त पडिक्कल ने पहले विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी की। इसके बाद सूर्यकुमार यादव के आक्रामक अर्धशतक की बदौलत भुवी की टीम ने 17 ओवर में ही जीत हासिल कर ली।

4 ओवर में 40 रन बनाने का टारगेट दिया
BCCI ने इस मैच का कोई स्कोर कार्ड जारी नहीं किया है। मैच के बाद टीम के बॉलिंग कोच पारस महाम्ब्रे ने 90 सेकंड के वीडियो में मुकाबले की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भुवी-11 ने मैच आसानी से जीत लिया। इसलिए उन्हें फिर 4 ओवर में 40 रन का टारगेट दिया गया ताकि बल्लेबाजों को इस कंडीशन में मुश्किल टारगेट चेज करने का अनुभव मिले। उन्होंने यह नहीं बताया कि भुवी की टीम ने इस टारगेट को चेज करने में सफलता पाई या नहीं।

खबरें और भी हैं…

Related posts

बाथरूम में छिप गए थे नर्वस काइल जेमिसन:WTC फाइनल में अपनी टीम की आखिरी पारी का दबाव नहीं झेल पा रहे थे कीवी पेसर, मैच में लिए थे 7 विकेट

News Blast

मेरिकॉम और मनप्रीत टोक्यो में थामेंगे तिरंगा:ओलिंपिक के लिए भारतीय ध्वजवाहकों की घोषणा, क्लोजिंग सेरेमनी में बजरंग पूनिया को दी गई जिम्मेदारी

News Blast

वसीम अकरम बोले- नसीम शाह को अपना बॉलिंग पार्टनर चुनता; पूर्व तेज गेंदबाजों में वकार-शोएब के ऊपर सरफराज नवाज को तरजीह

News Blast

टिप्पणी दें