May 3, 2024 : 3:01 PM
Breaking News
राष्ट्रीय

फरीदाबाद में कोरोना से बड़ी राहत:अब जिले में केवल 20 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं, रिकवरी रेट 99.2 प्रतिशत पर पहुंचा

फरीदाबाद12 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

जिले में 24 घंटे में कोरोना के 2 मामले आए। जबकि 6 मरीज ठीक होकर अपने घर पहुंच गए। अब जिले में रिकवरी रेट 99.2 प्रतिशत पर पहुंच गया है। कोरोना काबू होने से अब जिले के लोग राहत की सांस ले रहे हैं।

जिला नोडल अधिकारी डाॅ. रामभगत के अनुसार रविवार को कोरोना के 2 मामले आने के साथ ही पाॅजिटिव का आंकड़ा 99719 पहुंच गया है। अब जिले में कोरोना 20 मरीज विभिन्न अस्पतालों में दाखिल हैं। होम आइसोलेशन पर 19 लोग हैं। अब जिले में कुल एक्टिव केसों की संख्या 39 है। जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक लगाने के लिए टेस्टिंग और वैक्सीनेशन पर जोर दिया जा रहा है। जिले में 24 घंटे में 1548 टेस्ट किए गए। जबकि अभी तक जिले में 941741 लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है। इनमें से 99719 लोग कोरोना पाॅजिटिव पाए गए। जबकि 841395 लोग निगेटिव मिले। अब जिले में ऑक्सीजन पर 9 और वेंटिलेटर पर 1 केस है। जिले में सैंपल पाॅजिटिव रेट 10.6 और रिकवरी रेट 99.2 प्रतिशत है। जबकि जिले में एक्टिव केस रेट 0.1 प्रतिशत है। डीसी यशपाल यादव के अनुसार कोरोना महामारी को फैलने से रोकने के लिए टीकाकरण पर पूरा जोर है। रविवार को कोरोनारोधी वैक्सीन विभिन्न स्थानों पर लोगों को लगाई गई।

खबरें और भी हैं…

Related posts

मां फैक्ट्री सुपरवाइजर थीं, बेटा पर्चे बांटता, फिर खड़ी की 20 लाख टर्नओवर की कंपनी

News Blast

एपल ने आईपैड, वॉच और एयरपॉड्स के लिए नए ओएस लॉन्च किए; महामारी की वजह से हाथ धोने का फीचर भी जोड़ा

News Blast

अहमदाबाद में 4 बच्चों की हत्या के बाद दो भाइयों ने जान दी, पुणे में 3 और 6 साल के बच्चों को मारकर पति-पत्नी ने आत्महत्या की

News Blast

टिप्पणी दें