May 26, 2024 : 3:17 AM
Breaking News
बिज़नेस

गोल्ड-सिल्वर वीकली अपडेट:पिछले महीने की गिरावट के बाद फिर महंगे होने लगे हैं सोना-चांदी, आने वाले दिनों में जारी रह सकती है बढ़त

  • Hindi News
  • Business
  • After The Decline Of Last Month, Gold And Silver Have Started Becoming Expensive Again, Increase May Continue In The Coming Days

नई दिल्लीएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

पिछले हफ्ते की गिरावट के बाद इस हफ्ते सोने-चांदी की चमक बढ़ी है। ज्वैलरी संगठन इंडियन बुलियन एंड जूलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के अनुसार इस हफ्ते सोना 375 रुपए महंगा होकर 47,587 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है जो इस हफ्ते से पहले 47,212 रुपए पर था। एक्सपर्ट के अनुसार आने वाले दिनों में सोना-चांदी और महंगे हो सकते हैं।

चांदी 69 हजार पर पहुंची
वहीं चांदी के दाम में भी 558 रुपए महंगी होकर 68,975 रुपए पर पहुंच गई है। इस हफ्ते की शुरुआत में ये 68,417 रुपए पर थी। इस साल के आखिर तक चांदी भी 80 हजार रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच सकती है।

जून में 2600 रुपए से ज्यादा सस्ता हुआ सोना
इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के अनुसार जून महीने की बात करें तो इस महीने सोना अब तक 2,669 रुपए सस्ता होकर हुआ है। इस महीने की शुरुआत में यानी 1 जून को सोना 49,422 रुपए पर था जो अब 46,753 पर आ गया है। वहीं चांदी की बात करें तो ये 4,596 रुपए सस्ती होकर 72,428 से 67,832 रुपए पर आ गई है।

साल के आखिर तक फिर 55 हजार तक जा सकता है सोना
IIFL सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी एंड करेंसी) अनुज गुप्ता कहते हैं कि लॉकडाउन के कारण ज्वैलरी की डिमांड में कमी आई है इसके अलावा डॉलर के मजबूत होने से भी सोने पर अभी दवाब बना हुआ है। इसीलिए सोना अभी ऊपर-नीचे हो रही है।

अनुज गुप्ता कहते हैं कि जुलाई के बाद अगस्त से सराफा बाजार में सोने की मांग बढ़ेगी। इससे ये साल के आखिर तक फिर 55 हजार तक जा सकता है। इसीलिए निवेशकों को इस गिरावट से घबराने की जरूरत नहीं है।

बढ़ रही सोने की मांग
देश में सोने का इंपोर्ट चालू फाइनेंशियल ईयर (2021-22) में अप्रैल-मई में बढ़कर 6.91 अरब डॉलर (51 हजार करोड़ रुपए) रहा। कॉमर्स मिनिस्ट्री के मुताबिक फाइनेंशियल ईयर 2020-21 की इसी अवधि में इस गोल्ड का इंपोर्ट 7.91 करोड़ डॉलर (599 करोड़ रुपए) का था। देश में मांग बढ़ने की वजह से गोल्ड इंपोर्ट बढ़ने लगा है। अप्रैल में 6.3 अरब डॉलर करीब 46 हजार करोड़ रुपए के सोने का आयात हुआ है।

24 कैरेट सोना होता है 99.9% शुद्ध
सोने की शुद्धता कैरेट के हिसाब से रहती है। 24 कैरेट सोने को सबसे शुद्ध सोना माना गया है, लेकिन इसके आभूषण नहीं बनते, क्‍योंकि वो बहुत मुलायम होता है। आमतौर पर आभूषणों के लिए 22 कैरेट सोने का इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें 91.66% सोना होता है।

ऐसे समझें सोने की शुद्धता का गणित
1 कैरेट गोल्ड का मतलब होता है 1/24 गोल्ड, यदि आपके आभूषण 22 कैरेट के हैं तो 22 को 24 से भाग देकर उसे 100 से गुणा करें। (22/24)x100= 91.66 यानी आपके आभूषण में इस्‍तेमाल सोने की शुद्धता 91.66% है।

खबरें और भी हैं…

Related posts

एथर 450X इलेक्ट्रिक का कलेक्टर एडिशन 3 दिन बाद लॉन्च होगा, सिंगल चार्ज पर 85Km तक चलेगा; गूगल मैप जैसे कई हाईटेक फीचर्स भी मिलेंगे

News Blast

आप भी खरीद रहे हैं सेकंड हैंड स्मार्टफोन, तो इस्तेमाल से पहले 2-3 बार जरूर करें फॉर्मेट; इन 6 बातें जरूर ध्यान रखें

News Blast

सोने की एफडी करवाकर आप भी कर सकते हैं कमाई, एसबीआई की रिवैम्प्ड गोल्ड डिपॉजिट स्कीम में करें निवेश

News Blast

टिप्पणी दें