May 2, 2024 : 6:06 PM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

कार ग्राहकों को राहत:मारुति ने 31 जुलाई तक बढ़ाया कारों की फ्री सर्विस और वारंटी का टाइम, जून में कंपनी की बिक्री में 217% की ग्रोथ रही

  • Hindi News
  • Tech auto
  • Maruti Suzuki India Extended Free Service, Warranty And Extended Warranty Timelines For Customers

नई दिल्ली7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

जून में ऑटोमोबाइल कंपनियों की सेल्स का आंकड़े बेहतर रहे हैं। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया को मासिक आधार पर 217% की ग्रोथ मिली है। उसने बीते महीने 1,47,368 गाड़ियां बेचीं। मई में कंपनी ने महज 46,555 यूनिट बेची थीं। मारुति ने इस शानदार ग्रोथ का गिफ्ट अपने ग्राहकों को देते हुए वारंटी पीरियड 31 जुलाई तक बढ़ा दिया है।

कंपनी ने बताया कि फ्री सर्विस और वारंटी एक्सटेंड करने का ऑफर का फायदा उन ग्राहकों को मिलेगा जिनका पीरियड मार्च 15, 2021 से 30 जून, 2021 के बीच था। यानी अब इन ग्राहकों के लिए वारंटी पीरियड को महीनेभर के लिए बढ़ा दिया गया है।

ट्रैवल में कमी के चलते वारंटी को बढ़ाया
मारुति सुजुकी इंडिया के सीनियर एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (सर्विस), पार्थो बनर्जी ने कहा कि हम अपने ग्राहकों को सुविधा देते हुए वारंटी पीरियड को बढ़ा रहे हैं। महामारी के समय में ग्राहक गाड़ियों से ट्रैवल नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में अब अपनी सुविधानुसान हमारी सर्विसेस का लाभ ले पाएंगे। कंपनी की वर्कशॉप सरकार द्वारा अनिवार्य सभी सुरक्षा एसओपी का पालन कर रही हैं।

2 महीने पहे भी वारंटी को एक्सटेंड किया था
मारुति सुजुकी इंडिया ने इससे पहले भी 15 मार्च से लेकर 31 मई के बीच एक्सपायर होने वाली वाहनों की वारंटी को बढ़ाकर 30 जून तक किया था। कब पार्थो बनर्जी ने कहा था कि कई राज्यों में ग्राहकों को कोविड-19 महामारी की वजह से लॉकडाउन का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए फ्री-सर्विसिंग और वारंटी पीरियड को 30 जून तक बढ़ाने का फैसला किया है।

मारुति की गाड़ियों की जबरदस्त डिमांड

  • जून में मारुति की कारों की डिमांड में सातवें आसमान पर रही। कंपनी ने मासिक आधार पर 217% की धमाकेदार ग्रोथ के साथ 1,47,368 यूनिट बेची। मई में कंपनी ने महज 46,555 यूनिट बेची थीं। मारुति के कॉम्पैक्ट व्हीकल और यूटिलिटी व्हीकल सेगमेंट में बढ़त देखने को मिली।
  • कंपनी ने जून में 17,237 यूनिट की बेची, जो मई में 11,262 यूनिट थी। इसी तरह, उसने मिनी और कॉम्पैक्ट व्हीकल सेगमेंट में चार गुना की ग्रोथ के साथ 97,359 यूनिट बेची। यूटिलिटी व्हीकल सेगमेंट में उसने 25,484 यूनिट बेची, जो मई में 6,355 यूनिट थी।
  • कंपनी ने जून 2021 में ऑल्टो और एस-प्रेसो की 17,439 यूनिट बेची। बीते साल जून में उसने इन दोनों कार की 10,458 यूनिट बेची थीं। इसी तरह, बीते महीने वैगनआर, स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो, डिजायर और टूर एस की कंपनी ने 68,849 यूनिट बेची। बीते साल जून में उसने इन सभी की 26,696 यूनिट बेची थीं।
खबरें और भी हैं…

Related posts

9 लाख से कम है बजट तो करिए थोड़ा इंतजार, जल्द ही भारतीय बाजार में होंगी किआ सॉनेट से लेकर टाटा HBX तक ये 6 कॉम्पैक्ट एसयूवी

News Blast

OnePlus Nord 2: लॉन्च से पहले कंपनी ने कंफर्म की फोन से जुड़ी ये पांच बातें, आप भी जानें

News Blast

इस त्योहार अपनों को गिफ्ट करें लो बजट वाले ये 10 पावरफुल स्मार्टफोन, 4G नेटवर्क के साथ ट्रिपल रियर कैमरा तक मिलेगा; कीमत भी 5000 रुपए से कम

News Blast

टिप्पणी दें