May 27, 2024 : 7:31 AM
Breaking News
बिज़नेस

निवेशकों की बल्ले-बल्ले: डोडला डेयरी और किम्स हॉस्पिटल्स के शेयर 23% के प्रीमियम पर लिस्ट, शेयर मार्केट में पॉजिटिव सेंटीमेंट का मिला फायदा

[ad_1]

Hindi NewsBusinessShares Of Dodla Dairy And Kims Hospitals Listed At A Premium Of 23%, Benefited From Positive Sentiment In The Stock Market

मुंबई16 मिनट पहले

कॉपी लिंक

शेयर बाजार में सोमवार को लगातार तीसरे दिन बढ़त है। सेंसेक्स रिकॉर्ड 53,000 के पार और निफ्टी 16,000 के करीब पहुंच गया है। इससे प्राइमरी मार्केट में भी पॉजिटिव सेंटीमेंट बना हुआ है। आज एक्सचेंज पर डोडला डेयरी और किम्स हॉस्पिटल्स के शेयरों की शानदार लिस्टिंग हुई।

मार्केट में शेयरों की दमदार लिस्टिंगएक्सचेंज डेटा के मुताबिक डोडला डेयरी का शेयर BSE पर इश्यू प्राइस से 23.36% ऊपर 528 रुपए और NSE पर 28.50% के प्रीमियम पर 550 रुपए लिस्ट हुआ है। शेयर का इश्यू प्राइस 428 रुपए था। सुबह 11.37 बजे BSE पर शेयर 588.95 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा है। इसी तरह किम्स हॉस्पिटल्स का शेयर 23% प्रीमियम पर 1,009 रुपए पर लिस्ट हुआ है। फिलहाल शेयर 958 रुपए पर ट्रेड कर रहा है।

IPO में दोनों को मिला था अच्छा रिस्पांसडोडला डेयरी की बात करें तो कंपनी ने पब्लिक ऑफरिंग से 520.17 करोड़ रुपए जुटाने के लिए IPO लॉन्च किया और यह 45.62 गुना सब्सक्राइब हुआ। इसी तरह किम्स हॉस्पिटल्स का IPO 3.86 गुना भरा था। कंपनी ने IPO के जरिए 2,144 करोड़ रुपए जुटाए।

बाजार में उतार-चड़ाव जारीशेयर बाजार में आज भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। सुबह रिकॉर्ड स्तर पर खुलने के बाद सेंसेक्स और निफ्टी दूसरे हाफ में लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। BSE पर 3,264 शेयरों में कारोबार हो रहा है, जिसमें से 1782 शेयरों में बढ़त और 1319 शेयरों में गिरावट है। लिस्टेड कंपनियों का टोटल मार्केट कैप 230.71 लाख करोड़ रुपए है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Related posts

रॉयल एनफील्ड ने अपनी मोस्ट अवेटेड मीटियर 350 लॉन्च की, पहली बार स्मार्टफोन कनेक्टिविटी मिलेगी

News Blast

ICICI लोम्बार्ड ने लॉन्च किया डॉमेस्टिक मल्टी-ट्रिप ट्रैवल इंश्योरेंस, 499 रु. में मिलेगा 5 लाख का बीमा कवर

News Blast

सिल्वर लेक एंड को इनवेस्टर्स ने जियो प्लेटफॉर्म्स में 4,546.80 करोड़ का अतिरिक्त निवेश किया, कुल निवेश 92,202 करोड़ के पार

News Blast

टिप्पणी दें