May 3, 2024 : 7:38 PM
Breaking News
राज्य

महाराष्ट्र: दिनेश कुमार खारा ने कहा- एसबीआई संक्रमण की हर लहर से निपटने में सक्षम

[ad_1]

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: Kuldeep Singh
Updated Sat, 26 Jun 2021 09:21 AM IST

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने भरोसा दिलाया है कि वह कोरोना संक्रमण की किसी भी लहर से निपटने में सक्षम है। एसबीआई के चेयरमैन दिनेश कुमार खारा ने शुक्रवार को कहा कि हम महामारी चुनौतियों का बखूबी सामना कर सकते हैं। दबाव में चल रहे सभी क्षेत्र को जरूरत पर कर्ज देंगे और उन्हें दोबारा विकास की राह पर लौटने का मौका दिलाएंगे।

20,410 करोड़ का शुद्ध लाभ हुआ है एसबीआई को 2020-21 मेंबैंक के 66वें सालाना महासभा में खारा ने कहा, एसबीआई की पूंजी वृद्धि दर बेहतर स्थिति में है और मैं 2021-22 में भी दमदार प्रदर्शन को लेकर आशान्वित हूं। बैंक ने महामारी के दबाव में भी बीते वित्तवर्ष 20,410 करोड़ का शुद्ध मुनाफा कमाया, जो उससे एक साल पहले 14,448 करोड़ रुपये था।

इस दौरान सकल एनपीए में भी उल्लेखनीय कमी आई, जो एक साल पहले के 6.15 फीसदी से घटकर 4.98 फीसदी पर आ गया। संकट के समय संरक्षित राशि का अनुपात भी बैंक के लोन बुक के मुकाबले 87.75 फीसदी पहुंच गया है। 

406 बैंक शाखाओं को घाटे से उबारने की तैयारीचेयरमैन ने कहा कि अभी एसबीआई की 406 बैंक शाखाएं घाटे में चल रही हैं, जिन्हें वापस मुनाफे में लाने के लिए सभी वाजिब कदम उठाए जाएंगे। 2021 में कर्ज बांटने में सुधार आएगा और 9 फीसदी वृद्धि दर हासिल करने का लक्ष्य है। बड़ी वसूली के बावजूद बीते साल बैंक को 34 हजार करोड़ का कर्ज बट्टे खाते में डालना पड़ा।

विस्तार

देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने भरोसा दिलाया है कि वह कोरोना संक्रमण की किसी भी लहर से निपटने में सक्षम है। एसबीआई के चेयरमैन दिनेश कुमार खारा ने शुक्रवार को कहा कि हम महामारी चुनौतियों का बखूबी सामना कर सकते हैं। दबाव में चल रहे सभी क्षेत्र को जरूरत पर कर्ज देंगे और उन्हें दोबारा विकास की राह पर लौटने का मौका दिलाएंगे।

20,410 करोड़ का शुद्ध लाभ हुआ है एसबीआई को 2020-21 में
बैंक के 66वें सालाना महासभा में खारा ने कहा, एसबीआई की पूंजी वृद्धि दर बेहतर स्थिति में है और मैं 2021-22 में भी दमदार प्रदर्शन को लेकर आशान्वित हूं। बैंक ने महामारी के दबाव में भी बीते वित्तवर्ष 20,410 करोड़ का शुद्ध मुनाफा कमाया, जो उससे एक साल पहले 14,448 करोड़ रुपये था।

इस दौरान सकल एनपीए में भी उल्लेखनीय कमी आई, जो एक साल पहले के 6.15 फीसदी से घटकर 4.98 फीसदी पर आ गया। संकट के समय संरक्षित राशि का अनुपात भी बैंक के लोन बुक के मुकाबले 87.75 फीसदी पहुंच गया है। 

406 बैंक शाखाओं को घाटे से उबारने की तैयारी
चेयरमैन ने कहा कि अभी एसबीआई की 406 बैंक शाखाएं घाटे में चल रही हैं, जिन्हें वापस मुनाफे में लाने के लिए सभी वाजिब कदम उठाए जाएंगे। 2021 में कर्ज बांटने में सुधार आएगा और 9 फीसदी वृद्धि दर हासिल करने का लक्ष्य है। बड़ी वसूली के बावजूद बीते साल बैंक को 34 हजार करोड़ का कर्ज बट्टे खाते में डालना पड़ा।

[ad_2]

Related posts

1 नवंबर को स्थापना दिवस आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश के रूप में मनाया जाएगा

News Blast

खंडवा में चुनाव ड्यूटी में लगे शिक्षक का हार्ट अटैक से निधन

News Blast

Bitcoin: पिज्जा हो या कॉफी, अब बिटक्वाइन से कर सकेंगे खरीदारी, भारत के सबसे पुराने क्रिप्टो वॉलेट ने की शुरुआत

News Blast

टिप्पणी दें